अपडेटेड 30 September 2024 at 16:12 IST
IND vs BAN, Rishabh Pant : भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रही दूसरे टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे देखकर सभी की आंखे फटी की फटी रह गईं।
रोहित शर्मा ने 49वें ओवर में लिट्टन दास का मिड विकेट की खेला गया शानदार कैच एक हाथ से कूदकर पकड़ा। रोहित का ये कैच देखकर टीम के बाकी खिलाड़ी भी अपनी आंखो पर विश्वास नहीं कर पाए लेकिन जब उन्होंने देखा कि गेंद रोहित शर्मा के हाथों में ही रुक गई है तो वे दौड़कर उनकी तरफ जश्न मनाने के लिए आ गए। इस दौरान पंत को रोहित शर्मा का कान खिंचते हुए देखा गया। क्या है पूरा माजरा? आइए जानते हैं-
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि जैसे ही 49वें ओवर में रोहित शर्मा ने लिट्टन दास का शानदार कैच एक हाथ से लपका तुरंत ही टीम के साथी खिलाड़ी उनके साथ जश्न मनाने के लिए उनकी तरफ दौड़े। इस दौरान सब खिलाड़ी रोहित शर्मा को वाह-वाही देने लगे और गले लगाने लगे। इसी बीच में पंत ने कैप्टन रोहित को प्यार से किसी बात पर चिढ़ाते हुए उनके कान खिंच दिए। दोनों खिलाड़ियों के बॉन्ड को देखकर ड्रेसिंग रूम में बैठे गौतम गंभीर भी हंसने लगे। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
अब बात करें कानपुर टेस्ट की तो बांग्लादेश ने चौथे दिन खेल की शुरुआत वहीं से की जहां पहले दिन का खेल रुक गया था। बांग्लादेश की पहली पारी 233 रनों पर समिट गई। तो वहीं टीम इंडिया इसके जवाब में टेस्ट क्रिकेट में कई ऐसे कारनामे करके दिखाए जो आज से पहले कभी देखने को नहीं मिले थे। टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी, हंड्रेड, फिर 150 और उसके बाद 200 का स्कोर बनाया।
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ अंदाज में पारी की शुरुआत की और रोहित शर्मा 23 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने 31 गेदों पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया। टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में अर्द्धशतक बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अब यशस्वी जायसवाल का नाम भी दर्ज हो गया है। जायसवाल ने 51 गेंदों में 72 रनों की शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली।
पब्लिश्ड 30 September 2024 at 16:12 IST