अपडेटेड 1 March 2025 at 10:53 IST
जब पाकिस्तान की हार के बाद योगराज सिंह ने सुनाई खरी-खोटी, वसीम अकरम ने भी दिया करारा जवाब, आपने सुना क्या?
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने पाकिस्तान के दिग्गजों को लताड़ लगाई जिसके बाद वसीम अकरम ने उन्हें करार जवाब दिया।
- खेल समाचार
- 3 min read

Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम पहले राउंड से ही बाहर हो गई। जिसके बाद से सोशल मीडिया से लेकर हर क्रिकेट दिग्गज की जुबां पर बस पाकिस्तान टीम की आलोचनाओं ही है। युवराज सिंह के पिता और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज योगराज सिंह ने वसीम अकरम जैसे पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों को आड़े हाथों लेते हुए उनपर सवाल उठाए।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने तो वसीम अकरम, वकार यूनुस जैसे पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों को घेरते हुए उनसे सवाल कर डाला कि वे पाकिस्तान टीम का मदद क्यों नहीं करते? जिसपर वसीम अकरम ने भी करारा जवाब दिया जिसे सुनकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की पोल ही खुल गई।
चैंपियंस ट्रॉफी में जीत का खाता नहीं खोल पाई पाकिस्तान
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान को पहले न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा इसके बाद पाकिस्तान को भारत ने 6 विकेट से रौंद डाला। ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान और बांग्लादेश की भिड़ंत हुई और ये मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। इस तरह से पाकिस्तान बिना जीत का खाता खोले ही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई।
वसीम अकरम ने योगराज सिंह को दिया करारा जवाब
पूर्व भारतीय पेसर योगराज सिंह ने पाकिस्तान टीम की बदतर हालत देखते हुए टीम के पूर्व दिग्गजों को फटकार लगाई कि क्यों वो मदद के लिए आगे नहीं आते और सिर्फ बयानबाजी करते हैं। जिसपर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और महान गेंदबाज वसीम अकरम ने जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने कोच के साथ बदतमीजी करते हैं जो मैं बर्दाशत नहीं कर सकता।
Advertisement
पूर्व पाकिस्तानी पेसर ने वकार यूनुस का उदाहरण देते हुए कहा कि, "जिस तरह से वकार यूनुस को कोच बनाकर अचानक बोर्ड ने निकाल दिया था, वो अपमानजनक है, जिसे वो बर्दाश्त नहीं कर सकते। आप लोग (PCB) बदतमीजी करते हैं और मैं ये नहीं सह सकता।”
अकरम ने खोली पीसीबी की पोल
पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा कि, वो बिना कोई पैसा लिए भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की मदद के लिए तैयार रहते हैं। अकरम ने पीसीबी से दो टूक कहा कि जब कभी कोई बड़ा टूर्नामेंट हो तो वो खिलाड़ियों के लिए ट्रेनिंग कैंप में मदद के लिए उपलब्ध रह सकते हैं लेकिन 58 साल की उम्र में वो इस तरह के अपमान के लिए तैयार नहीं हैं और न ही किसी तरह की दबाव भरी जिंदगी जीना चाहते हैं, यही कारण है कि वो पाकिस्तानी टीम से नहीं जुड़ते हैं।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 1 March 2025 at 10:53 IST