Published 16:20 IST, October 21st 2024
'बाबर आजम को अभी...', सहवाग ने कह डाली ऐसी बात कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान की खोल दी पोल
पाकिस्तान की इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत के बाद भी बाबर आजम लगातार ट्रोल हो रहे हैं। इस बीच वीरेंद्र सहवाग ने एक बयान दिया है और बाबर की पोल खोल दी है।
Virender Sehwag Exposed Babar Azam: पाकिस्तान ( Pakistan ) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीतकर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार वापसी की है, लेकिन बावजूद इसके पूर्व पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की लगातार फजीहत हो रही है। पाकिस्तान (Pakistan) की जीत के बाद भी बाबर (Babar) को ट्रोल किया जा रहा है।
दरअसल बाबर (Babar) को पाकिस्तान ( Pakistan ) के लिए पनौती कहा जा रहा है, क्योंकि उनके टीम से बाहर होते ही पाकिस्तान ने घर पर लगभग 3 साल बाद जीत हासिल की है। पहले बाबर (Babar) को उनके प्रदर्शन को लेकर और अब टीम के लिए पनौती होने को लेकर निशाने पर लिया जा रहा है। इस बीच अब पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने बाबर पर तंज कसा है। सहवाग (Sehwag) ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे उन्होंने बाबर (Babar) की पोल खोल दी है।
फिट होकर आने की बात कही
दरअशल सोशल मीडिया पर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर मजेदार बात कही है। सहवाग (Sehwag) ने कहा-
बाबर आजम को अब घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। उन्हें अपनी फिटनेस पर काम करना चाहिए। उन्हें परिवार के साथ कुछ समय बिताना चाहिए। फिर शारीरिक रूप से फिट और मानसिक रूप से मजबूत खिलाड़ी के रूप में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करनी चाहिए।
भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने अपने इस बयान में बाबर को घरेलू क्रिकेट खेलने और फिटनेस में सुधार करने की सलाह दी है। ये जगजाहिर है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम का फील्डिंग में शुरू से ही हाथ टाइट रहा है। फील्डिंग को लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ी अक्सर ट्रोल होते नजर आए हैं, चाहे वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट की बात हो या द्विपक्षीय सीरीज।
बाबर आजम (Babar Azam) की खराब फील्डिंग के भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। ज्यादा पीछे छोड़िए पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही मौजूदा 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच का जिक्र करें तो बाबर आजम (Babar Azam) ने सेट बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) का आसान कैच छोड़ दिया था, जो पाकिस्तान ( Pakistan ) को बहुत भारी पड़ा था, क्योंकि ब्रूक (Brook) ने इस जीवनदान का फायदा उठाते हुए तिहरा शतक जड़ डाला था। ब्रूक की 317 रन की शानदार पारी की बदौलत इंग्लैंड (England) ने 823 रन का रिकॉर्ड स्कोर बनाया था और पाकिस्तान को 47 रन से हराया था।
Updated 16:20 IST, October 21st 2024