अपडेटेड 9 April 2025 at 19:24 IST

Virender Sehwag: 'हैं तो जाट, दिमाग से पैदल', सहवाग ने ले ली फिरकी, सोशल मीडिया पर तूफान; किसने कहा- घर में घुसकर मारेंगे?

IPL से जुड़े स्टार स्पोर्ट्स के शो में वीरेंद्र सहवाग ने जाटों को लेकर एक ऐसा विवादित बयान दे दिया जिसके बाद फैंस उनसे सोशल मीडिया पर माफी की मांग कर रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Virender Sehwag controversial statement on jaat community went viral fans troll him
Virender Sehwag controversial statement on jaat community went viral fans troll him | Image: PTI

Virender Sehwag: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा आईपीएल (IPL 2025) में कमेंट्री कर रहे वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर विवाद से घिर चुके हैं। हाल ही में वीरेंद्र सहवाग ने जाट समुदाय को लेकर ऐसा कमेंट किया जिसके बाद से सोशल मीडिया पर फैंस उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

आईपीएल से जुड़े स्टार स्पोर्ट्स के शो में वीरेंद्र सहवाग ने जाटों को लेकर एक ऐसा विवादित बयान दे दिया जिसके बाद फैंस उनसे सोशल मीडिया पर माफी की मांग कर रहे हैं। सहवाग ने जाटों को लेकर कहा कि उनके मुताबिक भारत के हर क्षेत्र के जाट दिमाग से पैदल होते हैं।

सहवाग ने क्या कहा?

स्टार स्पोर्ट्स के शो में वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि, “उत्तर प्रदेश के जाट की भाषा अलग होती है, हरियाणा के जाट की भाषा अलग होती है, राजस्थान के जाट की भाषा अलग होती है... लेकिन सारे ही जाट दिमाग से पैदल होते हैं।” ये बयान देने के बाद वीरेंद्र सहवाग हंसने लगते हैं पर सोशल मीडिया पर फैंस को उनका ये बयान बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।

आपको बता दें कि वीरेंद्र सहवाग खुद जाट हैं। पर जाटों को लेकर उनके इस तरह से विवादित बयान से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। फैंस उनसे माफी मांगने की बात कह रहे हैं तो वहीं एक यूजर ने लिखा कि जाट तुम्हें घर में घुसकर मारेंगे।

Advertisement

वीरेंद्र सहवाग का क्रिकेट करियर 

वीरेंद्र सहवाग के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 350 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें उनके नाम 17000 से ज्यादा रन का रिकॉर्ड है। IPL में भी वीरेंद्र सहवाग 104 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने IPL पंजाब और दिल्ली के लिए खेला और कुल मिलाकर 2728 रन बनाए हैं। इस दौरान सहवाग ने 2 शतक और 16 अर्धशतक भी जड़े थे। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सहवाग ने कमेंट्री में कदम रखा। 

ये भी पढ़ें- IPL में संजू सैमसन के लिए बेहद खास ये मैच, कोहली-रोहित के क्लब में करेंगे एंट्री

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 9 April 2025 at 19:24 IST