अपडेटेड 24 January 2025 at 15:26 IST

Virender Sehwag: शादी के 20 साल बाद क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और आरती के रिश्तों में दरार की क्यों उड़ी अफवाह? क्या है सच्चाई

मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि वीरेंद्र सहवाग अपनी पत्नी आरती अहलावत से अलग होने जा रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Virender Sehwag and Aarti Ahlawat
शादी के 20 साल बाद क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और आरती के रिश्तों में दरार की क्यों उड़ी अफवाह? | Image: X

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती अहलावत को लेकर मीडिया में चौंकाने वाली खबरें आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विस्फोटक बल्लेबाज के निजी जीवन में काफी उथल-पुथल का माहौल है। मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि वीरेंद्र सहवाग अपनी पत्नी आरती अहलावत से अलग होने जा रहे हैं। हालांकि अभी तक दोनों में से किसी ने भी इस खबर की पुष्टि नहीं की है लेकिन दोनों ने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म से एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है।


वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत बीते 20-21 सालों से वैवाहिक जीवन बिता रहे हैं। इस कपल को दो बेटे भी हैं। जिसमें से बड़े का नाम आर्यवीर जिसका जन्म साल 2007 में हुआ था और छोटे का नाम वेदांत है। वेदांत का जन्म साल 2010 में हुआ था। अप्रैल 2004 में वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती अहलावत शादी के बंधन में बंधे थे। दीपावली के अवसर पर भी इस बार सहवाग ने पत्नी की तस्वीरें पोस्ट नहीं की थी जबकि बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों की तस्वीरें सहवाग ने पोस्ट की थीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ही एक दूसरे से कई महीनों से अलग रह रहे हैं।


मीडिया रिपोर्ट्स से मची खलबली!

अगर हम इस अफवाह के पीछे की वजह पता करेंगे तो इसके पीछे दो वजह नजर आती हैं, जिससे दोनों के बीच दूरियां हैं इस बात का पता चलता है। पहली वजह है कि लगभग एक पखवाड़े पहले टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने केरल के पलक्कड़ में पुलिक्कल विश्व नागयक्षी मंदिर का दौरा किया इस दौरान वो अकेले ही दिखाई दिए उनकी पत्नी आरती नहीं दिखाई दीं और और दूसरी वजह ये है कि सोशल मीडिया पर इस दौरे की तस्वीरें और पोस्ट शेयर कीं लेकिन इस पोस्ट में कहीं भी उनकी पत्नी आरती का जिक्र नहीं था। इस पोस्ट से दोनों के बीच रिश्तों को लेकर दूरी का संकेत साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। हालांकि वीरेंद्र सहवाह और उनकी पत्नी आरती ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है।


आरती और सहवाग की हुई थी लव-मैरिज

वीरेंद्र सहवाग की शादी आरती अहलावत के साथ लव-मैरिज हुई थी। आरती की बुआ की शादी वीरेंद्र सहवाग के कजिन से हुई थी इस हिसाब से दोनों दूर के रिश्तेदार भी थे। आरती की बहन ने एक साक्षात्कार में बताया था कि दोनों की शादी लव-मैरिज थी मेरी बुआ की शादी के बाद वीरेंद्र का उनसे देवर-भाभी का रिश्ता भी हो गया था। वीरू ने एक इंटरव्यू में बताया था कि साल 2002 में उसने आरती से मजाकिया लहजे में शादी के लिए प्रपोज किया था और आरती ने उसे गंभीरता से एक्सेप्ट कर लिया था। दोनों तैयार थे लेकिन परिवार नहीं तैयार था बाद में किसी तरह से परिवार को मनाया गया।

Advertisement


क्रिकेट जगत में सहवाग के पास दिग्गज रिकॉर्ड्स

वीरेंद्र सहवाग ने अपने करियर में कुल 104 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 8586 रन बनाए बनाए हैं। इसमें से 23 शतक और 32 अर्द्धशतक शामिल हैं जबकि इस दौरान वीरू का औसत 49.34 का रहा और सहवाग का टेस्ट मैचों में सर्वाधिक स्कोर 319 रहा है। वहीं अगर बात वनडे मैचों की हो तो वीरेंद्र सहवाग ने 251 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान वीरू ने कुल 8273 रन बनाए हैं, जिसमें से 15 शतक और 38 अर्द्धशतक शामिल है। वनडे क्रिकेट में वीरू की सबसे बेस्ट इनिंग वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रनों की पारी रही। इसके अलावा 19 टी-20 मैचों में वीरू ने 394 रन बनाए, जिसमें 68 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा।

यह भी पढ़ेंः 10वीं के छात्र अंकित चटर्जी ने रणजी ट्रॉफी तोड़ा सौरव गांगुली का रिकॉर्ड

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 24 January 2025 at 12:10 IST