अपडेटेड 13 May 2025 at 14:11 IST
'प्रसन्न हो...?', प्रेमानंद महाराज ने विराट से पूछा सवाल तो मिला ये जवाब; टेस्ट से संन्यास के बाद अनुष्का संग पहुंचे आश्रम; VIDEO
प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचने पर विराट और अनुष्का ने उन्हें हाथ जोड़कर और सिर झुककर प्रणाम किया। इस दौरान महाराज ने विराट से सवाल किया, "प्रसन्न हो?"
- खेल समाचार
- 3 min read

Virat-Anushka in Vrindavan visits Premanand Maharaj Ashram: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सबसे पहले क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का संग वृंदावन पहुंचे। दोनों ने संत प्रेमानंद महाराज जी का आशीर्वाद लिया। उन्होंने दो घंटे से ज्यादा समय तक प्रेमानंद महाराज के आश्रम में बिताए। इस दौरान प्रेमानंद जी ने विराट और अनुष्का को खास उपदेश दिए।
12 मई को ही विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। इसके बाद वह मुंबई से दिल्ली पहुंचे और आज सुबह पत्नी अनुष्का संग वृंदावन में स्पॉट हुए। पहले भी विराट और अनुष्का ने कई बार प्रेमानंद महाराज से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया है।
विराट-अनुष्का ने लिया महाराज जी का आशीर्वाद
प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचने पर विराट और अनुष्का ने उन्हें हाथ जोड़कर और सिर झुककर प्रणाम किया। इस दौरान महाराज ने विराट और अनुष्का से सवाल किया, "प्रसन्न हो।" इस पर दोनों ने मुस्कुराते हुए हां में सिर हिलाकर महाराज जी को जवाब दिया। महाराज जी ने काफी देर तक विराट और अनुष्का से बात की। इस दौरान कोहली एक टक होकर उनकी बातों को सुनते नजर आए। दोनों काफी खुश नजर आए। साथ ही उनके चेहरे पर संतुष्टि के भाव भी झलक रहे थे।
प्रेमानंद महाराज ने विराट-अनुष्का को कई सीख दीं। उन्होंने उन्हें भगवान का नाम जपते रहने की सलाह दी। विराट-अनुष्का की प्रेमानंद महाराज से मुलाकात और बातचीत का वीडियो सामने आया है, जिसे आप यहां देख सकते हैं...
Advertisement
वैसे ये पहला मौका नहीं था जब विरुष्का प्रेमानंद महाराज जी की शरण में पहुंचे हों। दोनों की उनमें गहरी आस्था है। इससे पहले दो बार उन्होंने प्रेमानंद महाराज जी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया है। पहले उन्होंने 4 जनवरी 2023 में प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया था। इसके बाद इस साल की शुरुआत में भी विराट और अनुष्का महाराज जी के आश्रम पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ दोनों बच्चे वामिका और अकाय भी मौजूद थे।
विराट कोहली ने टेस्ट से लिया संन्यास
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा। सफेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है। शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं।"
Advertisement
कोहली ने आगे लिखा, "जब मैं इस फॉर्मेट से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है - लेकिन यह सही लगता है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया है। मैं खेल के लिए, मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए आभार से भरा दिल लेकर जा रहा हूं जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया। मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा।"
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले कोहली का टेस्ट से संन्यास
विराट कोहली को टीम इंडिया के टेस्ट फॉर्मेट का सबसे सफल कप्तान माना जाता है। भारतीय टीम ने कोहली की कप्तानी में 68 मैच खेले जिसमें से 40 मैचों में टीम इंडिया को जीत हासिल हुई। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सभी फैंस को उम्मीद थी कि विराट कोहली के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में एक बार फिर रन बरसेंगे पर कोहली ने आज संन्यास की घोषणा कर अपने करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 13 May 2025 at 14:11 IST