अपडेटेड 5 February 2024 at 19:05 IST
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में वापसी करेंगे विराट कोहली? कोच राहुल द्रविड़ ने दिया अपडेट
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में क्या टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली करेंगे वापसी? कोच राहुल द्रविड़ ने किया बड़ा खुलासा।
- खेल समाचार
- 3 min read

Virat Kohli Comeback: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरु होने से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बीसीसीआई से कुछ निजी कारणों के चलते छुट्टी मांगी थी। उस समय विराट कोहली ने तीसरे टेस्ट में वापसी को लेकर कोई सूचना नही दी थी।
इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच खत्म होने के बाद अब कोहली के फैंस ये बात जानने के लिए परेशान हो रहे हैं कि क्या कोहली तीसरे टेस्ट से टीम में वापसी करेंगे या नही। टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली की वापसी पर बड़ा अपडेट दिया है।
विराट कोहली पर द्रविड़ ने दिया बड़ा अपडेट
इस धमाकेदार जीत के बाद अब हर किसी की निगाहें अगले तीन टेस्ट मैच के लिए भारतीय स्क्वॉड पर टिकी है। बीसीसीआई ने इस सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था। अगले तीन मुकाबलों के लिए स्क्वॉड का ऐलान अगले कुछ ही दिनों में होगा। विराट कोहली अगले तीन मुकाबलों के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं ये इस समय सबसे बड़ा सवाल है।
विराट कोहली का चयन सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच के लिए भी हुआ था, मगर निजी कारणों के चलते उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया। जब राहुल द्रविड़ से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि चयनकर्ता से इस सवाल का जवाब देने के लिए सही लोग हैं।
Advertisement
टीम सिलेक्टर्स बेहतर बता पाएंगे: द्रविड़
राहुल द्रविड़ ने इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मुझे लगता है कि यह सवाल अगले तीन मैचों के लिए टीम का चयन होने के बाद चयनकर्ताओं से पूछना सबसे अच्छा होगा। मुझे यकीन है कि जवाब देने के लिए वे सबसे अच्छे लोग हैं। हम उनसे बात करेंगे। मुझे यकीन है कि अगले कुछ दिनों में चयन हो जाएगा। हम उससे बात करेंगे और पता करेंगे।"
आपको बता दें कि आईपीएल में कोहली के साथ खेल चुके उनके बहुत करीबी दोस्त एबी डिविलियर्स ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि कोहली दूसरी बार पिता बनने वाले हैं इसीलिए वे अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता रहे हैं। कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का 2021 में पहली बार एक बेटी के माता-पिता बने थे।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 5 February 2024 at 18:45 IST