अपडेटेड 8 December 2025 at 21:26 IST

Virat Kohli: लगातार दो शतक जड़ने के बाद कोहली पहुंचे इस भगवान के मंदिर, जहां हर मुराद होती है पूरी; क्या मांगी मन्नत? VIDEO

Kohli: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज का आखिरी मैच विशाखापट्टनम में खेला गया था। मैच खत्म होने के बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली श्री लक्ष्मी नरसिंह स्वामी के शरण में पहुंचे थे, जिसका वीडियो तेज से वायरल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
virat kohli visit sri lakshmi narasimha swamy temple andhra pradesh
लगातार दो शतक जड़ने के बाद कोहली पहुंचे इस भगवान के मंदिर | Image: Social

Virat Kohli: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज का आखिरी मैच विशाखापट्टनम में खेला गया था। मैच खत्म होने के बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली श्री लक्ष्मी नरसिंह स्वामी के शरण में पहुंचे थे, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में खेला गया था, जहां विराट कोहली ने शानदार नाबाद 65 रन बनाए थे। विराट कोहली ने इस पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। सीरीज खत्म होते ही विराट कोहली आंध्र प्रदेश में स्थित श्री लक्ष्मी नरसिंह स्वामी के शरण में पहुंचे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

श्री लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर के शरण में कोहली

श्री लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर विशाखापट्टनम के साथ-साथ पूरे आंध्र प्रदेश का एक प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिर है। यह पवित्र मंदिर सिंहाचलम नाम की पहाड़ी पर बना हुआ है, इसलिए इसे सिंहाचलम मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। विराट कोहली मैच खत्म होने के बाद इसी मंदिर में पूजा-पाठ करने पहुंचे थे। पूजा-पाठ के दौरान कोहली को विशेष प्रसाद और भगवान की तस्वीर भी भेंट की गई। वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि विराट श्री लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर में पूजा-पाठ कर रहे हैं और मुरादें मांग रहे हैं।

लगातार 2 मैचों में 2 शतक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 3 मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली ने लगातार 2 मैचों में शानदार शतक लगाया था। पहले मैच में 135 रनों की शानदार पारी खेली थी, तो वहीं दूसरे मैच में भी 102 रन बनाए थे। सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का भी खिताब मिला था।

विशाखापट्टनम में नाबाद 65 रन बनाए

विराट कोहली ने पहले और दूसरे मैच में लगातार शतक जमाए, तो तीसरे मैच में भी उन्होंने शानदार 65* रन बनाए। इस सीरीज में कुल 302 रन बनाए। तीसरे मैच में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 2-1 सीरीज को अपने नाम कर ली। मैच खत्म होने के बाद ही विराट अपने कुछ साथियों के साथ विशाखापट्टनम श्री लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर में पहुंचे थे।

Advertisement

ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर कप्तान सूर्यकुमार का बड़ा दावा, कहा- कोई भी बड़ा टूर्नामेंट...
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 8 December 2025 at 21:23 IST