अपडेटेड 26 December 2024 at 13:05 IST

Sam Konstas को मारा धक्का! क्या अगले टेस्ट से बैन हो जाएंगे विराट कोहली? जानें ICC के नियम

मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोंस्टास को धक्का मारा। क्या वो अगले टेस्ट से बैन हो जाएंगे? पढ़ें आईसीसी के नियम

Follow : Google News Icon  
virat kohli to face one match ban after shoulder bump with sam konstas
क्या अगले टेस्ट से बैन हो जाएंगे विराट कोहली? | Image: ap/x

India vs Australia 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में चल रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन मैदान पर दिलचस्प नजारा देखने को मिला। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को अपना पहला टेस्ट खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोंस्टास को धक्का मारते हुए देखा गया। हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि कोहली ने जानबूझकर ये गलती की या उनका कंधा अनजाने में कोंस्टास के शरीर से टकराया। लेकिन इस घटना के बाद बॉक्सिंग डे टेस्ट का पारा बढ़ गया है।

मेलबर्न में चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में 19 वर्षीय बल्लेबाज सैम कोंस्टास को डेब्यू करने का मौका मिला। उनके सामने जसप्रीत बुमराह जैसे धुरंधर गेंदबाज थे लेकिन उन्होंने बेबाकी से बैटिंग कर सबका दिल जीत लिया। हालांकि, इस पारी के दौरान उनका पंगा विराट कोहली से हो गया जिसके कारण सोशल मीडिया पर वो और ज्यादा छा गए।

तो क्या बैन हो जाएंगे विराट कोहली?

मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन युवा खिलाड़ी सैम कोंस्टास को कंधा मारना विराट कोहली के लिए महंगा पड़ सकता है। दरअसल, इस घटना के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स कोहली पर निशाना साध रहे हैं और आईसीसी से उनके खिलाफ एक्शन लेने की मांग भी कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक दिन का खेल खत्म होने के बाद रेफरी इस घटना पर दोनों खिलाड़ियों से बातचीत कर सकते हैं। अगर कोहली को दोषी पाया जाता है तो उन्हें सजा भी मिल सकती है।

क्या कहते हैं आईसीसी के नियम?

यह घटना कानून 2.12 के अंतर्गत आती है जिसमें एक अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान किसी खिलाड़ी, खिलाड़ी सहायता कर्मी, अंपायर, मैच रेफरी, या किसी अन्य व्यक्ति (दर्शक सहित) के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क के बारे में कहा गया है। आईसीसी की नियम के मुताबिक अगर मैच के दौरान कोई खिलाड़ी किसी भी प्रकार का अनुचित शारीरिक संपर्क करता है तो उसके खिलाफ एक्शन हो सकती है। हालांकि, ये भी देखना होगा कि खिलाड़ी ने जानबूझकर ऐसा किया है या अनजाने में हुई है।

Advertisement

इस मामले पर अंतिम फैसला आईसीसी मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट लेंगे। अगर पाइक्रॉफ्ट को लगता है कि यह लेवल 2 का अपराध है, तो कोहली को 3-4 डिमेरिट अंक दिए जा सकते हैं। ऐसे मामले में कोहली को अगले मैच में भाग लेने से निलंबित किया जा सकता है। यदि केवल लेवल 1 का अपराध माना जाता है, तो कोहली केवल जुर्माने से बच सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: DSP सिराज ने किया लाबुशेन के प्राइवेट पार्ट पर अटैक! निकला खून और दिन में दिखे तारे, VIDEO उड़ा देगा होश

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 26 December 2024 at 13:05 IST