अपडेटेड 3 December 2025 at 18:13 IST

IND vs SA: रायपुर वनडे में विराट कोहली का लगातार दूसरा शतक, करियर की 53वीं सेंचुरी जड़ी तो झूम उठे फैंस

Virat Kohli: विराट कोहली ने अपने करियर का 53वां शतक जमा दिया है। रायपुर में खेलेते हुए उन्होंने यह शानदार कारनामा किया है। उन्होंने 90 गेंदों में अपना 53वां शतक जमाया।

Follow : Google News Icon  
Virat Kohli celebrates his century
कोहली ने बल्ले से उगला आग, लगाया करियर का 53वां शतक | Image: AP

Virat Kohli: विराट कोहली ने अपने करियर का 53वां शतक जमा दिया है। रायपुर में खेलेते हुए उन्होंने यह शानदार कारनामा किया है। उन्होंने 90 गेंदों में अपना 53वां शतक जमाया। इससे पहले ऋतुराज गायकवाड ने भी अपने करियर का पहला शतक जमकर 105 रन पर आउट हो गए। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे मैच में टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी का फैसला लिया। शुरुआत में जायसवाल और रोहित जल्दी आउट हो गए, लेकिन कोहली और ऋतुराज गायकवाड ने शानदार खेल का नजारा प्रस्तुत किया है। कोहली ने अपनी शतकीय पारी में 2 छक्के और 7 चौके मारे। उन्होंने 90 गेंदों में अपना 53वां शतक जमाया। इस तरह कोहली ने लगातार दूसरे मैच में शतक जमाकर यह साबित कर दिया है कि वनडे में उनसे बेहतर कोई और नहीं।


कोहली ने लगाया करियर का 53वां शतक

दक्षिण अफ्रीका के साथ 3 मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे मैच में विराट ने अपने करियर का 53वां शतक जमाया। इससे पहले रांची में भी कोहली ने शनदार 135 रनों की पारी खेली थी। कोहली वनडे से सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी तो पहले ही बन चुके हैं। अब रायपुर का शतक भी उमसें जुड़ चुका है।

बैक टू बैक शतक

कोहली ने बैक टू बैक शतक जमाकर इतिहास रच दिया है। इससे पहले झारखंड की राजधानी रांची में विराट कोहली ने अपने करियर का 52वां शतक लगाया था। रांची में उन्होंने शानदार 135 रनों की पारी खेली थी। कोहली 102 रन बनाकर आउट हो गए।

 

ये भी पढ़ें: IND vs SA: दूसरे वनडे में फिर आग उगल रहा विराट का बल्ला, किंग कोहली और गायकवाड़ की शानदार हाफ सेंचुरी के बाद मजबूत स्थिति में भारत

Advertisement

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 3 December 2025 at 16:35 IST