अपडेटेड 7 December 2025 at 14:44 IST

फिर मोटा हो जाऊंगा... विराट कोहली ने किया केक ऑफर, तो रोहित शर्मा ने मजेदार अंदाज में किया इनकार, VIDEO देख छूट जाएगी हंसी

'हिटमैन' के नाम से मशहूर दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा मैदान के अंदर और बाहर अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं। ऐसा ही कुछ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे के बाद देखने को मिला।

Follow : Google News Icon  
Virat Kohli Rohit Sharma
Virat Kohli Rohit Sharma | Image: x

Rohit Sharma Video: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों अपनी फिटनेस का खास ख्याल रख रहे हैं। 'हिटमैन' ने अपना काफी किलो वजन घटा लिया है। इसके बावजूद उनकी फिटनेस जर्नी जारी है। दिग्गज बल्लेबाज इतनी मेहनत 2027 ODI में खेलने के लिए कर रहे हैं। उनमें अपना करियर बढ़ाने की भूख अब पहले से ज्यादा दिखने लगी है। क्रिकेटर का एक नया वीडियो सामने आया है जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया।

जान लें कि रोहित शर्मा अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं, क्योंकि उन्होंने टी20I के साथ-साथ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

सीरीज के बाद टीम ने मनाया जश्न

बात करें वायरल हो रहे लेटेस्ट वीडियो की, तो यह सेलिब्रेशन का है। विशाखापट्टनम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारत ने 9 विकेट से जीत हासिल की। टीम इंडिया ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। तीसरे वनडे में मिली शानदार जीत के बाद जैसे ही खिलाड़ी होटल पहुंचे, वहां जश्न का नजारा देखने को मिला।

रोहित शर्मा ने विराट की नहीं मानी ये बात

वीडियो में यशस्वी जायसवाल केक काटते नजर आए। उन्होंने अपने हाथों से विराट कोहली को केक खिलाया और फिर रोहित शर्मा को ऑफर किया लेकिन 'हिटमैन' ने केक खाने से साफ इनकार कर दिया। हालांकि, उनका मना करने का अंदाज इतना मजेदार रहा कि देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया। कोहली ने कहा, 'ले खा ले केक।' इतना सुनते ही रोहित शर्मा बोल पड़े, 'नहीं खाले, मोटा हो जाऊंगा वापिस।'

Advertisement

साउथ अफ्रीका सीरीज में 'हिटमैन' का प्रदर्शन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 48.67 के औसत से 146 रन बनाए। रोहित ने सीरीज में 110.61 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, जिसमें 15 चौके और 6 छक्के शामिल थे। हिटमैन ने तीन पारियों में दो अर्धशतक भी जड़े।

यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना संग शादी टूटने की पलाश मुच्छल ने भी की पुष्टि, चीटिंग के आरोपों पर दिया कड़ा रिएक्शन; दी इस बात की धमकी

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 7 December 2025 at 14:44 IST