अपडेटेड 24 January 2024 at 09:14 IST
धोनी-कोहली सहित उन खिलाड़ियों की लिस्ट; जिन्हें प्राण प्रतिष्ठा का मिला न्योता, मगर नहीं गए अयोध्या
Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, वेंकटेश प्रसाद, पीटी उषा और मिताली राज राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे।
- खेल समाचार
- 2 min read

Ram Mandir Pran Pratishtha: भगवान श्री राम अपने जन्म भूमि में विराजमान हो गए हैं। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पूरी हुई। इस भव्य समारोह में भारत की कई बड़ी हस्तियां पहुंची। उद्योग जगत से लेकर मनोरंजन जगत तक के स्टार्स ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। खेल जगत की बात करें तो पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, वेंकटेश प्रसाद, पीटी उषा और मिताली राज राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे।
टीम इंडिया के मौजूदा क्रिकेटरों की बात करें तो रवींद्र जडेजा अपनी पत्नी रिवाबा के साथ अयोध्या पहुंचे। लेकिन इस लिस्ट में कई ऐसे स्टार खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है जो न्योता मिलने के बावजूद अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नहीं आए।
प्राण प्रतिष्ठा में नहीं पहुंचे धोनी-कोहली
प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुई जिसमें अयोध्या में विराट कोहली के काफिले को देखा गया। लेकिन बाद में पता चला कि वो कोहली नहीं कोई और था। पूर्व भारतीय कप्तान प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हुए। बता दें कि 22 जनवरी को ही विराट कोहली ने निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैच से ब्रेक लेने का फैसला भी किया है।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हुए। माही को इसके लिए न्योता दिया गया था और फैंस को उम्मीद थी की धोनी अयोध्या जरूर आएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी इस समारोह में शामिल नहीं हो सके। रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटे हैं इसलिए अयोध्या नहीं आ सके। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से हैदराबाद में होगा। पिछले 12 सालों से भारतीय टीम अपने घरेलू ग्राउंड पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी है।
Advertisement
इसे भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे KL Rahul, द्रविड़ ने किया बड़ा खुलासा
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 24 January 2024 at 07:44 IST