अपडेटेड 26 October 2024 at 17:15 IST
न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दूसरी बार फ्लॉप होने के बाद आपा खो बैठे कोहली, करने लगे तोड़-फोड़; VIDEO
न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दूसरी बार फ्लॉप होने के बाद कोहली आपा खो बैठे। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो गुस्से में नजर आ रहे हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read

Virat Kohli Lost His Temper: भारत (India) को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी शिकस्त मिली है। रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को पुणे टेस्ट ( Pune Test) में न्यूजीलैंड (New Zealand) से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है।
न्यूजीलैंड (New Zealand) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। कीवी टीम ने पहली और दूसरी पारी में क्रमश: 259 और 255 का स्कोर बनाया, जबकि भारतीय टीम (Indian Team) पहली पारी में महज 156 रन पर ढेर हो गई। लिहाजा भारत को 359 रन का बड़ा टारगेट मिला, लेकिन न्यूजीलैंड की घातक गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाजों ने दम तोड़ दिया। टीम इंडिया (Team India) दूसरी पारी में 245 रन पर ऑलआउट हो गई और 113 रन से मैच गंवा दिया।
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 3 मैचों की ये टेस्ट सीरीज अब तक बहुत खराब रही है। पिछले मैच में बड़ी हार के बाद भारत से शानदार वापसी की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पुणे टेस्ट में कई खिलाड़ी फ्लॉप रहे, जिनमें सबसे बड़ा नाम विराट कोहली ( Virat Kohli ) का है, जो मैच की दोनों ही पारियों में नहीं चले। कोहली (Kohli) के लिए ये मैच अच्छा नहीं रहा। लगातार दो बार फ्लॉप होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) आपा खो बैठे और तोड़-फोड़ के मूड में आ गए हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि सोशल मीडिया पर कोहली का ये वीडियो वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कोहली (Kohli) आउट होने के बाद कितने गुस्से में नजर आ रहे हैं। ड्रेसिंग रूम की ओर जाते वक्त कोहली ने पानी की बॉक्स पर जोर से बल्ला देकर मारा। इस दौरान फैंस उन्हें हौसला देते रहे। स्टैंड पर खड़े फैंस बार-बार हार्ड लक, हार्ड लक बोल रहे थे, लेकिन कोहली अपना आपा खो चुके थे।
Advertisement
दूसरे टेस्ट में कोहली का प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने दोनों पारियों में महज 18 रन बनाए। दोनों ही पारियों में कोहली बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर का शिकार बने। सैंटनर ने पहली पारी में कोहली को 1 रन पर बोल्ड किया, जबकि दूसरी पारी में 17 रन LBW आउट किया।
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 26 October 2024 at 17:03 IST