अपडेटेड 21 January 2026 at 15:22 IST

Virat Kohli: कोहली को लगा झटका, छ‍िन गया नंबर-1 बल्‍लेबाज का ताज, इस खिलाड़ी ने किया कब्जा; आज भी टूट सकता है विराट का एक और रिकॉर्ड

आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा वनडे रैंकिंग्स में बड़ा फेरबदल हुआ है। न्यूजीलैंड के स्टार बैटर डैरिल मिचेल ने विराट कोहली से आईसीसी वनडे बैटर्स रैंकिंग का नंबर-1 का ताज छीन लिया हैं।

Follow : Google News Icon  
Virat Kohli loses No 1 spot in ODI rankings
कोहली को लगा झटका, छ‍िन गया नंबर-1 बल्‍लेबाज का ताज, इस खिलाड़ी ने किया कब्जा; आज भी टूट सकता है विराट का एक और रिकॉर्ड | Image: X

आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा वनडे रैंकिंग्स में बड़ा फेरबदल हुआ है। न्यूजीलैंड के स्टार बैटर डैरिल मिचेल ने विराट कोहली से आईसीसी वनडे बैटर्स रैंकिंग का नंबर-1 का ताज छीन लिया हैं। वे अब बड़े अंतर से आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज को कीवी टीम ने 2-1 से अपने नाम किया था।

भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद आईसीसी ने नई वनडे रैंकिंग जारी कर दी है। न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाजों में शुमार डेरिल मिचेल पहले नंबर की कुर्सी पर काबिज हो गए हैं। पिछले सप्ताह वे दूसरे नंबर थे और केवल एक रेटिंग अंक से पिछड़ गए थे। लेकिन इस बार वे ना केवल कोहली से आगे निकल गए हैं, बल्कि काफी ज्यादा लीड भी बना ली है। अब डेरिल मिचेल को यहां से जल्द हटा पाना आसान काम नहीं होगा। डेरिल मिचेल की इस वक्त रेटिंग 845 हो गई है, जो उनके जीवन की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग है।

ICC ODI रैंकिंग के टॉप 5 बल्लेबाज

1. डेरिल मिचेल : 845 रेटिंग
2. विराट कोहली : 795 रेटिंग
3. इब्राहिम जादरान : 764 रेटिंग
4. रोहित शर्मा : 757 रेटिंग
5. शुभमन गिल : 723 रेटिंग

Advertisement

विराट कोहली का ये धांसू रिकॉर्ड भी खतरे में

भारत की टी20 टीम के विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आज जब वो नागपुर में पहला टी20 मैच खेलने उतरेंगे तो उनके निशाने पर विराट कोहली का एक धांसू रिकॉर्ड रहने वाला है। विराट कोहली के जिस धांसू रिकॉर्ड की बात यहां हो रही है, वो टी20 क्रिकेट करियर में सबसे तेज 5000 रन पूरे करने का है।

Advertisement

कोहली ने 167 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था। अब अभिषेक, कोहली से 2 पारियां पहले ही इस मुकाम को हासिल कर सकते हैं। वो अब तक 164 पारियों में 4918 रन बना चुके हैं। आज नागपुर में होने वाले पहले टी20 में अगर उन्होंने 82 रन बना दिए तो कोहली का यह धांसू रिकॉर्ड टूट जाएगा और अभिषेक भारत के लिए सबसे तेज 5000 टी20 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।

इसे भी पढ़ें- प्रयागराज में बड़ा हादसा, क्रैश होकर शहर के बीचों-बीच तालाब में गिरा सेना का ट्रेनी विमान; रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन शुरू

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 21 January 2026 at 15:22 IST