अपडेटेड 25 January 2024 at 21:14 IST

Virat Kohli: 'किंग' कोहली की बादशाहत कायम, चौथी बार जीता ICC का ये बड़ा अवॉर्ड

ICC ODI Cricketer of the year: विराट कोहली (Virat Kohli) ने चौथी बार जीता आईसीसी पुरुष ‘वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार

Follow : Google News Icon  
Virat Kohli
Virat Kohli hits a shot in his T20I comeback against Afghanistan | Image: BCCI

ICC ODI Cricketer of the year: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को पिछले साल घरेलू सरजमीं पर विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के लिए गुरुवार को आईसीसी का साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष वनडे क्रिकेटर 2023 चुना गया। कोहली (Kohli) का यह चौथा पुरस्कार है। वह पिछले साल वनडे में टीम इंडिया के शुभमन गिल के बाद सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे।

पूर्व भारतीय कप्तान कोहली ने छह शतक और आठ अर्धशतकों से पिछले साल 1377 रन बनाये। यह साल हमेशा इसलिये याद किया जायेगा कि कोहली ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के वनडे में शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था।

वर्ल्ड कप में कोहली ने जीता प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड

कोहली ने भारत को विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया और 11 मैच में रिकॉर्ड 765 रन बनाकर ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ पुरस्कार भी हासिल किया। कोहली के चमचमाते करियर में यह उनका सातवां व्यक्तिगत आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) पुरस्कार है और वनडे में यह उनका चौथा पुरस्कार है। उन्होंने इससे पहले वनडे में 2012, 2017 और 2018 में यह पुरस्कार जीता था।

उन्होंने 2018 में टेस्ट पुरस्कार भी जीता था जबकि 2017 और 2018 में उन्होंने आईसीसी के साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्राफी जीती थी। कोहली के साथ इस पुरस्कार की दौड़ में शुभमन गिल और मोहम्मद शमी और न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल शामिल थे।

Advertisement

कमिंस के नाम ये अवॉर्ड

कोहली हालांकि साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर की दौड़ में आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस से पिछड़ गये। कमिंस ने ट्रेविस हेड तथा भारत के रविंद्र जडेजा और कोहली को पछाड़कर यह पुरस्कार हासिल किया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर बने जिसमें उन्होंने ट्रेविस हेड, भारतीय स्पिनर आर अश्विन और इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट को पछाड़ा।

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप का गम अभी तक नहीं भूले हैं Rohit Sharma, कार्तिक से कहा- मेरे शतक से क्या फर्क... - Republic Bharat

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 25 January 2024 at 21:14 IST