अपडेटेड 19 June 2023 at 12:16 IST
Virat Kohli Income: इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लेते हैं 9 करोड़, कोहली की कमाई देख उड़ जाएंगे होश
क्या है विराट कोहली की नेटवर्थ, एक ट्वीट और इंस्टाग्राम पोस्ट का कोहली कितना चार्ज करते हैं आइए जानते हैं-
- खेल समाचार
- 2 min read

क्रिकेट ग्राउंड पर विराट कोहली आयो दिन कोई न कोई रिकॉर्ड तो तोड़ते ही रहते हैं लेकिन अब सोशल मीडिया पर भी विराट कोहली ने एक नया कीर्तिमान हासिल किया है। विराट कोहली इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करने पर कितना पैसा लेते हैं आइए जानें-
विराट कोहली की कुल संपत्ति एक हजार करोड़ के पार पहुंच गई है। बिजनेस प्लेटफॉर्म स्टॉक ग्रो की रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने पर विराट कोहली को 8.9 करोड़ रूपए मिलते हैं। ट्विटर पर एक पोस्ट करने पर कोहली को 2.5 करोड़ रुपए की राशि मिलती है। वहीं एक दिन के शूट का विराट कोहली 7.5 करोड़ से 10 करोड़ तक चार्ज करते हैं।
कोहली की नेटवर्थ 1,050 करोड़ रुपये है। बता दें कि कोहली के अलावा फिलहाल दुनिया के किसी क्रिकेटर की इतनी नेटवर्थ नहीं है। फिलहाल कोहली बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में ए+ कैटेगरी में शामिल हैं, जिससे वह सालाना 7 करोड़ रुपये कमाते हैं। उनकी एक टेस्ट की मैच फीस 15 लाख, वनडे की 6 लाख और टी20 मुकाबले की 3 लाख रुपये है। वहीं, कोहली का आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के साथ करार है। उन्हें इस करार से सालाना 15 करोड़ रुपये मिलते हैं।
कोहली की विज्ञापन से आय
कोहली दुनिया के सबसे पॉपुलर एथलीट में से एक हैं। उनकी सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। सोशल मीडिया के अलावा कोहली के कमाई के कई जरिए हैं। वह कई ब्रांड्स के मालिक हैं और उन्होंने 7 स्टार्टअप में निवेश किया है, जिसमें ब्लू ट्राइब, यूनिवर्सल स्पोर्ट्सबिज, एमपीएल और स्पोर्ट्स कॉन्वो शामिल हैं। कोहली 18 से ज्यादा ब्रांड्स का विज्ञापन करते हैं। वह हर विज्ञापन शूटिंग के लिए सालाना 7.50 से 10 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं, जो किसी भी बॉलीवुड एक्टर और खिलाड़ी से बहुत अधिक है। वह ब्रांड एंडोर्समेंट से तकरीबन 175 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं।
Advertisement
कोहली के बंगले का दाम
कोहली के घर की बात करें तो उनके गुरुग्राम वाले बंगले की कीमत करीब 80 करोड़ रुपए है। वहीं मुंबई में 34 करोड़ रुपए का बंगला है। कोहली के कार कलेक्शन में ऑडी, रेंज रोवर, फॉर्च्यूनर और ऑडी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- Asia Cup: पाकिस्तान के इन 3 खिलाड़ियों को संभाल लेना रोहित, चल गए तो टूट जाएगा करोड़ों भारतीयों का दिल
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 19 June 2023 at 12:16 IST
