अपडेटेड 26 December 2024 at 11:59 IST
बुरे फंसे विराट कोहली, 19 साल के लड़के को कंधा मारना पड़ेगा भारी! ICC देगी बड़ी सजा? जानें पूरा मामला
Kohli-Konstas Fight: सैम कोंस्टास को कंधा मारना विराट कोहली को भारी पड़ सकता है, क्योंकि रिपोर्ट के मुताबिक अब आईसीसी इस मामले की जांच कर सकती है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Virat Kohli- Sam Konstas Fight: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले ही दिन बवाल हो गया। 19 साल के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास अपने डेब्यू मैच में ही सोशल मीडिया पर छा गए। अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहे कोंस्टास ने बल्ले से ऐसा कमाल दिखाया कि पूरी भारतीय टीम बैकफुट पर आ गई। इसका उदाहरण भी देखने को मिला जब स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने ओवर के बीच पिच पर सैम कोंस्टास को टक्कर मारी। 19 साल के खिलाड़ी को कंधा मारना विराट कोहली को भारी पड़ सकता है, क्योंकि रिपोर्ट के मुताबिक अब आईसीसी इस मामले की जांच कर सकती है।
ये पूरी घटना मेलबर्न में चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन हुई। सैम कोंस्टास ने आक्रामक रवैया अपनाकर भारतीय गेंदबाजों को शुरुआत से ही बैकफुट पर धकेल दिया। कोंस्टास जिस अंदाज में खेल रहे थे वो स्लिप में फील्डिंग कर रहे कोहली को रास नहीं आई। कुछ ओवरों तक कोहली ने युवा खिलाड़ी को सिर्फ घूरा, लेकिन थोड़ी देर बाद ऐसा लम्हा आया जब विराट कोहली डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास को टक्कर मारते दिखे। अब उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया या फिर अनजाने में ये गलती हुई, इसका फैसला होना बाकी है।
कोंस्टास को धक्का मारना कोहली को पड़ेगा भारी?
युवा खिलाड़ी सैम कोंस्टास को धक्का देना भारतीय स्टार विराट कोहली को भारी पड़ सकता है। फॉक्स स्पोर्ट्स पर कमेंट्री कर रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भी इस विवाद में कोहली को दोषी ठहराया है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि कोहली चाहते तो आराम से जा सकते थे लेकिन वो जानबूझकर कोंस्टास के बगल में आए और दोनों की टक्कर हुई।
बता दें कि कोहली-कोंस्टास की झड़प का मामला और आगे बढ़ सकता है। रिपोर्ट की मानें तो मैच रिव्यू इस घटना के लिए विराट कोहली को फटकार लगा सकते हैं। इतना ही नहीं आईसीसी भी इस मामले में एक्शन ले सकता है। अगर कोहली दोषी पाए गए तो उनका डिमेरिट अंक कटेगा और उन्हें सिडनी में होने वाले 5वें टेस्ट से बैन भी किया जा सकता है।
Advertisement
झड़प के बाद सैम कोंस्टास ने क्या कहा?
मैदान पर विराट कोहली से टक्कर और फिर जुबानी जंग के बाद युवा सैम कोंस्टास ने इस मामले पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने 7 क्रिकेट से बातचीत कर कहा कि मुझे पता ही नहीं चला कि हो क्या रहा है। मैं अपने दस्ताने बदल रहा था। 19 साल के युवा खिलाड़ी ने आगे कहा कि कोई बात नहीं है क्रिकेट के मैदान पर ये सब होते रहता है।
डेब्यू पर छा गए कोंस्टास
Advertisement
अपने डेब्यू टेस्ट पर सैम कोंस्टास ने जलवा दिखाया और भारतीय गेंदबाजों के होश उड़ा दिए। 19 साल के खिलाड़ी ने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का वो हाल किया जो आज से पहले किसी ने नहीं किया था। कोंस्टास ने बुमराह को दो छक्के जड़े। इससे पहले अपने टेस्ट करियर में बुमराह किसी बल्लेबाज से दो छक्के नहीं खाए थे। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 65 गेंदों का सामना करते हुए 60 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 6 चौके और 2 छक्के जड़े।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 26 December 2024 at 11:59 IST