अपडेटेड 25 January 2024 at 17:41 IST

सुरक्षा घेरा तोड़ कोहली के फैन ने छुए Rohit Sharma के पैर, फिर हिटमैन ने जो किया मिनटों में VIRAL

IND vs ENG 1st Test Match: विराट कोहली के एक फैन ने मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा के पैर छुए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
Virat Kohli fan touch rohit Sharma feet
Virat Kohli fan touch rohit Sharma feet Virat Kohli fan touch rohit Sharma feet | Image: CREDIT: X/ @Iconi_rohit

IND vs ENG 1st Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 10 विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाए हैं।

मैच के दौरान जब टीम इंडिया की बल्लेबाजी आई, बल्लेबाजी के लिए यशस्वी और कप्तान रोहित शर्मा उतरे। विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मुकाबलों में टीम इंडिया का हिस्सा नही हैं। लेकिन विराट कोहली के फैन हर मैच में होते हैं। कोहली भले मैच में नही थे पर कोहली के फैन ने मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा के पैर छुए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बीच मैच में घुसा कोहली का फैन

भारतीय पारी के शुरू होने से पहले विराट कोहली की जर्सी पहने एक फैन मैदान के अंदर घुसा और रोहित शर्मा के पैर छुए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस फैन ने जैसे ही रोहित शर्मा के पैर छुए सिक्योरिटी ने तुरंत ही उन्हें मैदान के बाहर कर दिया।

रोहित ने फैन को नही किया निराश

कोहली के इस फैन ने 18 नंबर की जर्सी भी पहनी थी जो कि विराट का ही नंबर है और उस जर्सी पर विराट भी लिखा था। कोहली के इस फैन को रोहित ने निराश नहीं किया और अपने पास आने दिया। हालांकि थोड़ी ही देर बाद वहां पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने उस फैन को ग्राउंड से बाहर किया।

Advertisement

इंग्लैंड की पहली पारी 246 रन पर खत्म

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की पहली पारी पहले दिन ही 246 रन पर खत्म हो गई। बेन स्टोक्स ने कप्तानी पारी खेली और 70 रन बनाए। वहीं, भारत की ओर से अश्विन और जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए।

यह भी पढ़ें- Ben Stokes ने पहले दिन ही मानी हार, कहा- रोहित के सामने सब प्लान फेल, स्टंप माइक पर कैद VIDEO वायरल - Republic Bharat

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 25 January 2024 at 16:27 IST