अपडेटेड 28 December 2023 at 15:19 IST

विराट कोहली ने किया स्टुअर्ट ब्रॉड वाला 'जादू' तो इंग्लिश खिलाड़ी से रहा नहीं गया, VIRAL हुआ पोस्ट

कोहली ने सेंचुरियन टेस्ट के दूसरे दिन विकेट की बेल्स बदली और दो गेंद बाद ही बुमराह ने विकेट ले लिया। कोहली का ये टोटका सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
Virat Kohli and Stuart Broad
Virat Kohli and Stuart Broad | Image: AP

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली ने मैच के दौरान विकेट की बेल्स बदली और उसके दो गेंद बाद ही जसप्रीत बुमराह ने विकेट झटके। विराट कोहली के इस टोटका करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कोहली की इस हरकत पर इंग्लैंड के स्टुअर्ड ब्रॉड का रिएक्शन आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

खबर से जुड़ी तीन अबम बातें…

  • सेंचुरियन में पहले टेस्ट के दौरान विराट कोहली ने दिखाया ‘विराट मैजिक’
  • कोहली के इस टोटके का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 
  • इंग्लैंड के स्टुअर्ड ब्रॉड का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान टीम इंडिया को विकेट हासिल नहीं हो रहे थे। दूसरे विकेट के लिए अपना तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे टोनी डी जोरजी ने डीन एल्गर के साथ मिलकर पहले सत्र का खेल खत्म होने के तक भारत को कोई और विकेट हासिल नहीं करने दिया। इसके बाद दूसरे सत्र में इस जोड़ी ने तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला शुरू किया और जल्द ही साउथ अफ्रीका का स्कोर 100 के पार पहुंच गया। इस दौरान विराट कोहली ने अचानक से 28वां ओवर शुरू होने से पहले एक स्टंप की बेल्स को एक दूसरे से बदल दिया। फिर क्या था, 28वें ओवर की छठी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने टोनी डी जोरजी का विकेट हासिल कर लिया, जो 62 गेंदों में 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

स्टुअर्ट ब्रॉड ने विराट कोहली के टोटके पर किया रिएक्ट

विराट कोहली द्वारा बदले गए बेल्स की चर्चा सोशल मीडिया पर तेज हो गई। मैच के दौरान कई बार विकेट न मिलने के कारण खिलाड़ी अलग-अलग टोटके का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा ही कुछ इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया था। उन्होंने एशेज 2023 में ऐसा ही कुछ किया था, जिसके ठीक बाद अगली ही गेंद पर मार्नश लाबुशेन अपना विकेट दे बैठे। उस वक्त स्टुअर्ट ब्रॉड भी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा का विषय बने थे। अब स्टुअर्ट ब्रॉड ने विराट कोहली द्वारा किए गए बेल्स चेंज पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘इससे सफलता हासिल हुई विराट कोहली।’

यह भी पढ़ें- Virat Kohli ने किया टोटका तो फैंस को याद आए 'मंत्र' वाले हार्दिक पांड्या, पाकिस्तान को लगी मिर्ची

Advertisement


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 28 December 2023 at 14:12 IST