अपडेटेड 22 December 2024 at 18:47 IST
आखिर क्यों विराट कोहली के पीछे हाथ धोकर पड़े हैं ऑस्ट्रेलिया के मीडिया वाले? विवाद में आया नया ट्विस्ट
जब कोहली मेलबर्न पहुंचे एयरपोर्ट पर उनकी महिला पत्रकार के साथ बहस हो गई। अब कोहली के पीछे ऑस्ट्रेलिया मीडिया हाथ धोकर पड़ गई है।इस मामले में नया ट्विस्ट आया है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Virat Kohli Controversy with Australian Media: ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला भले खामोश नजर आ रहा है पर कोहली की ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में चर्चाएं काफी जोरों-शोरों पर हैं। गाबा टेस्ट के बाद से जब कोहली मेलबर्न पहुंचे तो एयरपोर्ट पर उनकी एक महिला पत्रकार के साथ बहस हो गई।
अब कोहली के पीछे ऑस्ट्रेलिया मीडिया हाथ धोकर पड़ गई है। इस मामले में अब एक नया ट्विस्ट आया है। विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक तीन टेस्ट मैचों में केवल एक में शतक लगा पाएं हैं बाकि दोनों टेस्ट मैचों में कोहली का बल्ला काफी खामोश दिखा।
ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने कोहली के लिए यूज किए गलत शब्द
हाल ही में मेलबर्न एयरपोर्ट पर विराट की ऑस्ट्रेलिया की एक फीमेल जर्नलिस्ट के साथ बहस हो गई थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया हाथ धोकर विराट के पीछे पड़ गया है। अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट को ‘धमकी देने वाला’ कहा है। बता दें कि गाबा टेस्ट के बाद मेलबर्न आने पर मेलबर्न एयरपोर्ट पर विराट की एक महिला पत्रकार से तीखी नोकझोक हुई थी। विराट नहीं चाहते थे कि उनके बच्चों की तस्वीरें मीडिया क्लिक करें। उन्होंने प्राइवेसी की मांग की थी।
कोहली और महिला जर्नलिस्ट के बीच हुई तीखी बहस
तब उनकी महिला पत्रकार से बहस हुई थी। इसके बाद विराट को बताया गया था कि उनके बच्चों की तस्वीरें क्लिक नहीं की गई हैं, उन्हें सिर्फ गलतफहमी हुई है। इस मुद्दे पर अब ऑस्ट्रेलिया के चैनल 9 के स्पोर्ट्स न्यूजरीडर ने विराट कोहली को लेकर गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है। साथ ही उन्होंने चैनल 7 रिपोर्टर के साथ विराट के बर्ताव से नाखुश होते हुए कोहली की आलोचना की है।
Advertisement
कोहली के लिए क्या बोला ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर्सन?
ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने कहा, ‘आप बल्लेबाजी के सुपरस्टार हैं, आप क्रिकेट की दुनिया में ग्लोबल सुपरस्टार हैं। जब मैंने वीडियो देखा तो मुझे सच में हैरानी हुई कि वह 3 लोगों, 2 कैमरामैन और चैनल 7 के रिपोर्टर की ओर मुड़े और फिर वह इस लड़की (पत्रकार) के पास खड़े हुए और उसे डांटा। आप एक ‘धमकाने वाले’ के अलावा और कुछ नहीं हो, विराट’।
क्या है पूरा मामला?
विराट कोहली ने मेलबर्न एयरपोर्ट पर मीडिया से अपनी नाराजगी जताई जब वह बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए पहुंचे। चैनल 7 की रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली और एक टीवी पत्रकार के बीच थोड़ी तकरार हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों वामिका व अकाय के साथ मेलबर्न एयरपोर्ट पर लैंड हुए। तभी ऑस्ट्रेलियाई चैनल 'चैनल 7' की पत्रकार ने उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। ये देख कोहली भड़क गए और पत्रकार से बहस हो गई।
Advertisement
कोहली पहले तो कुछ कहे बिना वहां से चले गए, लेकिन बाद में वह वापस आए और कुछ और बात की। वह इस बात से परेशान थे कि मीडिया के कैमरे उनके परिवार पर फोकस कर रहे थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से प्राइवेसी की मांग भी की थी। इससे ये साफ हो गया कि कोहली मीडिया की लाइमलाइट से थोड़ा असहज महसूस करते हैं।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 22 December 2024 at 18:47 IST