अपडेटेड 15 August 2023 at 21:29 IST

अलीबाग फार्महाउस पर विराट-अनुष्का बना रहे सपनों का क्रिकेट पिच? कोहली ने बता दिया सच

Virat Kohli-Anushka Sharma: विराट कोहली ने उस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसमें बताया गया कि दोनों अलीबाग में अपने फार्महाउस पर क्रिकेट पिच बनाना चाहते हैं।

Follow : Google News Icon  
Virat-anushka farmhouse alibaug
Virat-anushka farmhouse alibaug | Image: self

Virat Kohli-Anushka Sharma: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। कुछ दिनों पहले ये रिपोर्ट आई थी कि किंग कोहली को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने के लिए 11.5 करोड़ रुपये मिलते हैं। हालांकि पूर्व भारतीय कप्तान ने इस खबर को अफवाह बताया। अब एक और रिपोर्ट सामने आई जिसमें ये कहा गया कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अलीबाग में अपने फार्महाउस पर क्रिकेट पिच तैयार करना चाहते हैं। 

खबर से जुड़ी 3 अहम बातें 

  • अलीबाग में विराट-अनुष्का बना रहे क्रिकेट पिच?
  • विराट कोहली ने इस खबर पर दी सफाई 
  • जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं विराट कोहली 

तो क्या अलीबाग में विराट-अनुष्का बना रहे आलीशान क्रिकेट पिच?

एक दिन पहले मीडिया में ये खबरें आई कि विराट और उनकी अभिनेत्री-पत्नी अनुष्का शर्मा ने कथित तौर पर जिराड गांव में आठ एकड़ की संपत्ति खरीदी है। ये भी कहा गया कि अलीबाग के फार्महाउस पर विराट कोहली अपने सपनों का क्रिकेट पिच बनाना चाहते हैं। हालांकि अब टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ने इस खबर को पूरी तरह से झूठ बताते हुए ऐसी खबरें छापने वाली अखबार पर तंज कसा है। उन्होंने इस खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि बचपन से जिस अखबार को पढ़ रहा हूं वो भी अब फेक न्यूज छापने लगे। 

virat kohli

कोहली की यह प्रतिक्रिया मीडिया संगठन के इस दावे के बाद आई है कि पूर्व भारतीय कप्तान अपने भव्य फार्महाउस पर क्रिकेट पिच बनाने के इच्छुक थे। इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एथलीटों में से एक, कोहली के फोटो और वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर 255 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। पिछली रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली ने पिछले साल अलीबाग में अपनी दूसरी प्रॉपर्टी खरीदी थी। 

विराट अनुष्का

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज ने अलीबाग में अपने 2,000 वर्ग फुट के विला के लेनदेन के लिए 36 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया था, जिसकी कीमत उन्हें 6 करोड़ रुपये थी। चूंकि कोहली उस समय ऑस्ट्रेलिया में अंतरराष्ट्रीय ड्यूटी पर थे, इसलिए उनके भाई विकास कोहली पंजीकरण औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए अलीबाग उप-रजिस्ट्रार कार्यालय गए थे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Video: 'छुट्टी है लेकिन...' एशिया कप से पहले कोहली को ऐसे भागते देख पाकिस्तान के छूट जाएंगे पसीने

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 15 August 2023 at 21:29 IST