अपडेटेड 9 July 2025 at 08:48 IST

विराट कोहली ने 'दाढ़ी' की वजह से टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास? टीम इंडिया के सामने बड़ा कबूलनामा

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली इस समय लंदन में मौजूद हैं। युवराज सिंह के 'You We Can Foundation' के समर्थन में आयोजित एक भव्य चैरिटी डिनर में पहुंचे कोहली ने टेस्ट रिटायरमेंट पर बड़ा खुलासा किया।

Follow : Google News Icon  
virat kohli breaks silence on test retirement shares about his bond with Yuvraj singh youwecan foundation
विराट कोहली ने 'दाढ़ी' की वजह से टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास? टीम इंडिया के सामने बड़ा कबूलनामा | Image: X

Virat Kohli on Test Retirement: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने पहली बार अपने टेस्ट रिटायरमेंट पर खुलकर बातचीत की है। लंदन में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के 'You We Can Foundation' के समर्थन में आयोजित एक भव्य चैरिटी डिनर में पहुंचे कोहली ने एक ऐसा खुलासा किया जिसके बारे में जानकर फैंस हैरान हैं। इस समारोह में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल, हेड कोच गौतम गंभीर सहित इंग्लैंड दौरे पर गए सभी खिलाड़ी मौजूद थे।

विराट कोहली ने पुराने साथी युवराज सिंह को गले लगाया और उनके साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर भी मजेदार कहानी बताई। जब उनसे पूछा गया कि टेस्ट क्रिकेट में सभी आपको मिस कर रहे हैं तो 'किंग' कोहली ने हैरान करने वाला खुलासा किया।

विराट कोहली ने टेस्ट रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी

युवराज सिंह द्वारा आयोजित भव्य चैरिटी डिनर में शो के होस्ट गौरव कपूर ने विराट कोहली को मंच पर बुलाया और उनसे कुछ सवाल पूछे। जब पूछा गया कि फैंस आपको टेस्ट क्रिकेट में मिस कर रहे हैं तो विराट कोहली ने मजेदार बात कही।

विराट कोहली ने कहा, ''मैंने दो दिन पहले ही अपनी दाढ़ी को रंगा है। जब आप हर चार दिन में अपनी दाढ़ी को रंगते हैं तो आपको पता चल जाता है कि अब समय आ चुका है।''

Advertisement

युवराज संग बॉन्डिंग पर क्या बोले विराट कोहली?

खास मकसद के लिए आयोजित समारोह में विराट कोहली ने टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह की जमकर तारीफ की और अपने साथ उनकी बॉन्डिंग को लेकर बड़ा बयान दिया। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ''मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह हमारे बीच बहुत अच्छा रिश्ता था। मैं उनसे पहली बार बेंगलुरु में नॉर्थ जोन टूर्नामेंट के दौरान मिला था। जब मैंने भारत के लिए खेलना शुरू किया तो युवराज पाजी, भज्जु पा और जहीर खान ने मुझे बहुत सपोर्ट किया। एक खिलाड़ी के तौर पर मुझे विकसित होने में वाकई मदद की, ड्रेसिंग रूम में मुझे सहज महसूस कराया। मैदान के बाहर बहुत सारे मजेदार पल बिताए और मुझे शीर्ष पर पहुंचने की जीवनशैली से अवगत कराया। ये ऐसे बंधन हैं जिन्हें मैं अपने जीवन भर संजो कर रखूंगा।

विराट कोहली ने आगे कहा कि 2011 विश्व कप में उन्हें देखना बहुत खास था और उसके बाद जो कुछ भी हमें पता चला, वह एक सदमा था। उनके इतने करीब होने के बावजूद हमें कुछ पता नहीं था। फिर कैंसर से उनकी लड़ाई और फिर से चैंपियन बनना, शीर्ष पर आना और टीम में वापसी करना, जब मैं टीम का नेतृत्व कर रहा था।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को आर्चर नहीं इंग्लैंड के इस गेंदबाज से असली खतरा, डेब्यू पर किया था करिश्मा!

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 9 July 2025 at 08:48 IST