अपडेटेड 3 September 2025 at 12:21 IST
आपका जो नुकसान हुआ... बेंगलुरु भगदड़ पर विराट कोहली ने 3 महीने बाद तोड़ी चुप्पी, जिम्मेदारी लेते हुए किया बड़ा वादा
Virat Kohli On Bengaluru Stampede: 17 साल के लंबे इंतजार के बाद RCB आईपीएल 2025 में चैंपियन तो बनी, लेकिन ट्रॉफी जीतने के महज 17 घंटे बाद ही उनकी खुशी मातम में बदल गई। विराट कोहली सहित टीम के बाकी खिलाड़ी 4 जून को होम टाउन बेंगलुरु में विक्ट्री परेड के लिए गए थे, लेकिन चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भिड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल भी हुए।
- खेल समाचार
- 3 min read

Virat Kohli On Bengaluru Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने 4 जून को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ पर पहली बार खुलकर बातचीत की है। उन्होंने उस दर्दनाक घटना को याद करते हुए फैंस को बड़ा वादा भी किया है। कोहली ने दुख जाहिर करते हुए कहा कि जीवन में कोई भी चीज आपको 4 जून जैसे दिल टूटने के लिए तैयार नहीं करती।
17 साल के लंबे इंतजार के बाद RCB आईपीएल 2025 में चैंपियन तो बनी, लेकिन ट्रॉफी जीतने के महज 17 घंटे बाद ही उनकी खुशी मातम में बदल गई। विराट कोहली सहित टीम के बाकी खिलाड़ी 4 जून को होम टाउन बेंगलुरु में विक्ट्री परेड के लिए गए थे, लेकिन चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भिड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल भी हुए।
बेंगलुरु भगदड़ पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी
बुधवार, 3 सितंबर को RCB ने अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली बेंगलुरु भगदड़ पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। घटना के तीन महीने बाद कोहली के कहे गए शब्द को फ्रेंचाईजी ने सबके सामने लाया है। पोस्ट में लिखा है-
जिंदगी में कुछ भी आपको 4 जून जैसे दिल टूटने के लिए तैयार नहीं करता। जो हमारी फ्रेंचाइजी के इतिहास का सबसे खुशी का पल होना चाहिए था... वह एक दुखद घटना में बदल गया। मैं उन लोगों के परिवारों के बारे में सोच रहा हूँहूं और उनके लिए प्रार्थना कर रहा हूं जिन्हें हमने खो दिया। और हमारे उन प्रशंसकों के लिए जो घायल हुए। आपका नुकसान अब हमारी कहानी का हिस्सा है। हम सब मिलकर देखभाल, सम्मान और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ेंगे।
Advertisement
बेंगलुरु भगदड़ के बाद RCB की पहल
बेंगलुरु भगदड़ के बाद आरसीबी ने मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये का मुआवज़ा देने की घोषणा की और उनकी स्मृति में "सार्थक कार्रवाई" करने का संकल्प लिया। अब आरसीबी केयर्स नामक एक फाउंडेशन भी शुरू किया गया है, जिसने बेहतर भीड़ प्रबंधन प्रोटोकॉल तैयार करने के लिए स्टेडियम अधिकारियों, खेल निकायों और लीग भागीदारों के साथ मिलकर काम करने का वादा किया है।
इसे भी पढ़ें: अब इस देश में खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन, IPL से संन्यास लेते ही मिला बड़ा ऑफर, क्या रोक पाएगा BCCI?
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 3 September 2025 at 12:21 IST