अपडेटेड 14 September 2024 at 08:37 IST

एक टीम से खेलेंगे कोहली-बाबर और अफरीदी-बुमराह? इस बड़े टूर्नामेंट में होगा ऐसा, जय शाह लेंगे फैसला

Afro-Asia Cup: एक ऐसे टूर्नामेंट की वापसी हो रही है जिसमें भारत और पाकिस्तान के धुरंधर खिलाड़ी एक ही टीम से खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

Follow : Google News Icon  
virat kohli babar azam jasprit bumrah and afridi play together if afro asia cup
एफ्रो एशिया कप में साथ खेल सकते हैं कोहली-बाबर | Image: PTI

Afro-Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच देखने के लिए दुनियाभर के फैंस बेचैन रहते हैं। 2013 के बाद से ये दोनों टीमें सिर्फ ICC टूर्नामेंट और एशिया कप में ही एक दूसरे के खिलाफ खेलते दिखी है। इस बीच तमाम क्रिकेट फैंस के लिए खुशी की खबर आई है। सोचिए जब भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और पाकिस्तान के बाबर आजम एक ही टीम में खेले तो स्टेडियम का माहौल क्या होगा? जब शाहीन अफरीदी और जसप्रीत बुमराह दोनों छोर से गेंदबाजी करेंगे तो विरोधी बल्लेबाजों का क्या हाल होगा?

पाकिस्तान के कई ऐसे फैंस हैं जो चाहते हैं कि काश विराट कोहली उनकी टीम की तरफ से खेलते। खैर उनका ये सपना तो कभी पूरा नहीं हो सकता, लेकिन हां एक ऐसे टूर्नामेंट की वापसी हो रही है जिसमें भारत और पाकिस्तान के धुरंधर खिलाड़ी एक ही टीम से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। 17 सालों के लंबे इंतजार के बाद 'एफ्रो एशिया कप' की वापसी हो सकती है।

Afro-Asia Cup: साथ खेलेंगे भारत-पाक के खिलाड़ी

सबसे पहले तो ये बताते हैं कि ये 'एफ्रो एशिया कप' है क्या? 2005 और 2007 में अफ्रीका की बेस्ट प्लेइंग इलेवन और एशिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन के बीच ये टूर्नामेंट खेला गया था। स्टार क्रिकेटरों से सजी इस टूर्नामेंट में महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, इंजमाम उल हक, कुमार संगाकारा और शोएब अख्तर जैसे दिग्गज खिलाड़ी एशिया की तरफ से खेलते दिखे थे। अब 17 साल बाद एक बार फिर एफ्रो एशिया कप की वापसी हो सकती है जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और जसप्रीत बुमराह साथ खेलते दिख सकते हैं।

जय शाह लेंगे बड़ा फैसला

Advertisement

दिसंबर 2024 से जय शाह आईसीसी के बॉस बन जाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक जय शाह एफ्रो एशिया कप की वापसी करा सकते हैं। बता दें कि दो साल पहले भी इस टूर्नामेंट के आयोजन की बात चली थी, लेकिन ACA के अंदरूनी विवादों के कारण ऐसा नहीं हो सका। सबकुछ योजना के अनुसार रहा तो Afro Asia Cup का आयोजन 2025 में हो सकता है। अफ्रीकी क्रिकेट संघ के चेयरमैन समोद दामोदर ने इस बारे में कहा कि मुझे इस बात का दुख है कि ये टूर्नामेंट (एफ्रो एशिया कप) नहीं हो पाया। ACA की तरफ से पर्याप्त पहल नहीं हुई, लेकिन अब इसपर विचार किया जा सकता है। बता दें कि 2005 और 2007 में ये टूर्नामेंट ODI फॉर्मेट में खेला गया था। 

इसे भी पढ़ें: AUS vs ENG: 10 चौके... 8 छक्के, ऑस्ट्रेलिया पर कहर बनकर टूटे ये 2 बल्लेबाज, इंग्लैंड ने लिया बदला

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 14 September 2024 at 08:37 IST