अपडेटेड 4 January 2024 at 20:10 IST

फिर दिल जीत गए विराट कोहली, 'राम सिया राम' वाला Video वायरल होने के बाद अब ये क्या कर दिया?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 'राम सिया राम' गाने पर तीर और प्रणाम करने वाले विराट कोहली का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
विराट कोहली
विराट कोहली | Image: X

Virat Kohli Viral Video: भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीतकर इतिहास रच दिया है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम ने पहली बार केपटाउन में जीत हासिल की है। रोहित शर्मा की कप्तानी में बड़ा कारनामा करने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी सीरीज बराबरी के बाद जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। इस बीच विराट कोहली का रिएक्शन फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।

खबर से जुड़ी 3 अहम बातें

  • विराट कोहली ने फिर जीता फैंस का दिल 
  • पहले 'राम सिया राम' पर रिएक्शन अब ऐसा मनाया जश्न 
  • रोहित की कप्तानी में भारत ने रचा इतिहास

विराट कोहली ने फिर जीता दिल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली दिनभर सोशल मीडिया पर छाए रहे। जब दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर केशव महाराज बल्लेबाजी के लिए आए तो DJ वालों ने 'राम सिया राम' गाना बजा दिया। कोहली से रहा नहीं गया और उन्होंने इस गाने पर जबरदस्त एक्टिंग कर सबका दिल जीत लिया। पूर्व भारतीय कप्तान ने भगवान राम की तरह बाण चलाने की एक्टिंग की और फिर हाथ जोड़कर प्रणाम किया।

अब विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली ऐतिहासिक जीत के बाद मजेदार अंदाज में जश्न मनाया है। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई। दोनों टीमों को ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाने का मौका मिला। जब टीम इंडिया की तस्वीर खींची जा रही थी तब विराट कोहली ने दोनों हाथ ऊपर कर खुशी का इजहार किया और मानो ये कह रहे हों कि 'कैमरा मैन इधर फोकस करो।'

भारत की जीत में चमके बुमराह और सिराज

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मे मिली जीत में भारत के दो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा। सिराज ने पहली पारी में 6 विकेट लेकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया वहीं बुमराह ने दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को पीटने में अहम भूमिका निभाई।
 

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 4 January 2024 at 18:37 IST