अपडेटेड 4 July 2024 at 14:58 IST

जम्मू-कश्मीर से आया रोहित-विराट का जबरा फैन, रात भर बैठकर तैयार किया था खास तोहफा

Team India Returns Home: एक फैन विराट कोहली और रोहित शर्मा का स्केच बनाकर दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
Virat Kohli, Rohit Sharma Fan
विराट कोहली और रोहित शर्मा से मिलने आया जबरा फैन | Image: ANI,X

Team India Returns Home: टी 20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया भारत लौट चुकी है। आज सुबह करीब 6 बजे भारतीय क्रिकेट टीम दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची। सुबह से ही लोग दिल्ली एयरपोर्ट पर जमा हो गए थे और खिलाड़ियों की एक झलक पाने का इंतजार कर रहे थे। जम्मू का एक शख्स भी अपने चहेते खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा से मिलने आया था और उनके लिए एक खास तोहफा लाया था।

सुबह से ही पूरा देश पलकें बिछाकर रोहित शर्मा एंड कंपनी का इंतजार कर रहा था। शुभम नाम का एक फैन अपने हाथों से स्केच बनाकर दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

विराट कोहली और रोहित शर्मा से मिलने आया जबरा फैन

जम्मू के शुभम का वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। उन्होंने रात भर बैठकर अपने फेवरेट खिलाड़ी का पेंसिल से स्केच बनाया था जिसे वह लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। शुभम ने खुलासा किया कि उन्हें दोनों ही स्केच बनाने में तीन-तीन घंटे लगे थे। किंग कोहली का स्केच थोड़ा पुराना है लेकिन हिटमैन का नया है।

जब शुभम से पूछा गया कि वे दोनों में से किसके ज्यादा बड़े फैन हैं तो उन्होंने कहा कि वह चुन नहीं सकते। उन्होंने एएनआई से बातचीत में बताया कि वह 4:30 बजे एयरपोर्ट पर आ गए थे। वह चैंपियन टीम को ट्रॉफी के साथ देखना चाहते थे।

Advertisement

पीएम मोदी से मिली टीम इंडिया

आज सुबह टीम इंडिया ने नाश्ता पीएम आवास में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही किया था। बाद में पीएम मोदी ने टी20 वर्ल्ड 2024 की ट्रॉफी उठाई और खिलाड़ियों के साथ पोज दिया। इस दौरान, उन्होंने रोहित शर्मा और उनकी टीम के साथ बातचीत भी की थी।

न्यूज एजेंसी ANI ने PM मोदी और टीम इंडिया के बीच PM आवास पर हुई इस खास मुलाकात का वीडियो शेयर किया है। डेढ़ मिनट लंबे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे PM मोदी ने विश्व विजेता भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की और फिर उनसे बातचीत की। इस वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ PM मोदी के अगल-बगल में बैठे नजर आ रहे हैं। 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः BREAKING:मोदी के हाथ में ट्रॉफी, बगल में रोहित-द्रविड़; टीम इंडिया से मुलाकात की पहली तस्वीर- VIDEO

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 4 July 2024 at 14:54 IST