अपडेटेड 3 February 2024 at 18:30 IST

फैमिली टाइम या कुछ और...Virat Kohli ने क्‍यों ली टेस्‍ट मैच से छुट्टी, 'जिगरी यार' ने खोल दिया राज

इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच से छुट्टी लेने के बाद से सोशल मीडिया पर चर्चाओं ने जोर पड़ा कर लिया था कि क्या कोहली-अनुष्का दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं?

Follow : Google News Icon  
Virat Kohli Anushka Sharma Daughter Vamika
Virat Kohli Anushka Sharma Daughter Vamika | Image: Instagram/ Virat.Kohli

Virat Kohli and Anushka Sharma Expecting 2nd Child: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच से छुट्टी लेने के बाद से सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चाओं मे जोर पड़ा कर लिया था कि क्या कोहली और अनुष्का दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं?

विराट कोहली के करीबी दोस्त और आईपीएल में आरसीबी की ओर से कोहली के साथ खेल चुके एबी डी विलियर्स ने इस राज से पर्दा उठा दिया है। डिविलियर्स ने कहा कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दूसरी बार मम्मी-पापा बनने वाले हैं, इसीलिए विराट कोहली अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। 

क्या दूसरी बार पिता बनने वाले हैं कोहली ?

विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों से अपना नाम वापस लिया था। तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से होना है और उसमें वह खेलेंगे या नहीं इस पर सस्पेंस बना हुआ है। इसी बीच विराट के नहीं खेलने के कारणों पर अलग-अलग अटकलें लग रही हैं।  बीच में उनकी मां की बीमारी की खबर आई थी जिसे भाई विकास कोहली ने खारिज किया था। अब जो जानकारी आई है वो बेहद खास और एक्सक्लूजिव है। इसके मुताबिक विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दूसरे बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं। इसको किसी और ने नहीं बल्कि विराट के सबसे खास दोस्त एबी डिविलियर्स ने बोला है।

Advertisement

दरअसल शनिवार को एबी डिविलियर्स भारत और इंग्लैंड टेस्ट के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव आए थे। यहां उन्होंने कई फैंस के सवालों का जवाब दिया। इसी बीच एक फैन ने उनसे विराट कोहली को लेकर पूछा। इस पर एबीडी ने बताया कि उन्होंने विराट को कॉल किया था और हालचाल पूछा था। इसके बाद विराट ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ हैं। आगे डिविलियर्स बोले कि उनका दूसरा बच्चा आने वाला है। इस कारण वह परिवार के साथ हैं। इस जानकारी के सामने आते ही हलचल मच गई। इससे पहले भी अक्सर ऐसी अटकलें लग रही थीं। इस वीडियो में 21वें मिनट पर आपको यह बात पता चल जाएगी।

2021 में पहली बार पिता बने थे कोहली 

विराट कोहली पहली बार 2021 में पिता बने थे। अनुष्का शर्मा ने एक बेटी को जन्म दिया था। जिसका नाम विरुष्का है। अक्सर सोशल मीडिया में उनकी तस्वीरों को लेकर हाइप बना रहता है। अभी हालांकि, यह जानकारी एबी डिविलियर्स के हवाले से मिली है। इस पर पूरी जानकारी कंफर्म तब होगी जब विराट या अनुष्का के परिवार या दोनों खुद इस पर मुहर लगाएं।

Advertisement

हालांकि, विराट कोहली ने जब टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस लिया था उस वक्त बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी की थी। उस रिलीज में विराट की प्राइवेसी को बरकरार रखने के लिए कहा गया था। हमने इस पर कोई भी जानकारी अपने हवाले या किसी सोशल मीडिया पोस्ट के हवाले से नहीं दी है। यह हमने वही लिखा है जो एबी डिविलयर्स ने अपने वीडियो में बोला। एबीडी और विराट की दोस्ती जगजाहिर है। ऐसे में इस बात को पूरी तरह नकारा भी नहीं जा सकता है। अब पूरा सच क्या है यह आने वाले दिनों में ही साफ हो पाएगा।

यह भी पढ़ें- बुमराह के फैन हुए सौरव गांगुली, टर्न लेती पिचों के बजाय अच्छी पिचें तैयार करने पर दिया जोर - Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 3 February 2024 at 18:22 IST