अपडेटेड 3 January 2024 at 15:54 IST
बल्लेबाजी पर आए महाराज तो बजा 'राम सिया राम', कोहली ने तीर चलाकर किया प्रणाम, VIDEO वायरल
Virat Kohli on Ram Siya Ram: कोहली ने भगवान राम की तरह तीर चलाई और फिर हाथ जोड़कर प्रणाम किया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Virat Kohli on Ram Siya Ram: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट जारी है। केपटाउन में खेले जा रहे टेस्ट के पहले दिन एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने मैदान से ही 'तीर' चलाकर अपने फैंस फैंस को खुश कर दिया। आखिर ऐसा क्या हुआ कि कोहली ने तीर चलाकर प्रणाम किया? आइए जानते हैं।
खबर से जुड़ी 3 अहम बातें
- बल्लेबाजी करने आए महाराज तो बजा ‘राम सिया राम’
- विराट कोहली ने 'तीर' चलाकर कर लिया प्रणाम
- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
महाराज को विराट कोहली का 'प्रणाम'
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देख सकते हैं कि जब साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर केशव महाराज बल्लेबाजी के लिए आ रहे थे तो DJ वालों ने 'राम सिया राम' गाना बजा दिया। इसके बाद कैमरे का फोकस विराट कोहली पर गया जिन्होंने अपने अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया। किंग कोहली ने भगवान राम की तरह तीर चलाई और फिर हाथ जोड़कर प्रणाम किया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है।
सिराज ने खोला पंजा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी कर मेजबान टीम को सिर्फ 55 रनों पर ढेर कर दिया। दाएं हाथ के पेसर ने 9 ओवर डाले जिसमें उन्होंने सिर्फ 15 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट झटके। साउथ अफ्रीका की पूरी पारी 55 रनों पर सिमट गई। कोई बल्लेबाज ढाई का आंकड़ा भी क्रॉस नहीं कर सका।
इसे भी पढ़ें: Mohammed Siraj: सिराज ने मचाई तबाही, साउथ अफ्रीकी ड्रेसिंग रूम में हड़कंप, खोला साल का पहला 'पंजा'
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 3 January 2024 at 15:54 IST