अपडेटेड 22 July 2024 at 08:06 IST

इस सब्जेक्ट में था विराट कोहली का हाथ तंग, 10वीं कक्षा की मार्कशीट वायरल, फैंस ने खूब लिए मजे

Virat Kohli: विराट कोहली दिल्ली के रहने वाले हैं और वहीं से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की है। अब उनकी 10वीं कक्षा की मार्कशीट की फोटो वायरल हो रही है।

Follow : Google News Icon  
virat kohli met PM Modi
विराट कोहली की मार्कशीट वायरल | Image: ANI

Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को खेल की दुनिया में लीजेंड कहा जाता है। कोहली पिछले लगभग 16 सालों से क्रिकेट खेल रहे हैं और अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर उन्होंने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। इस बीच, उनकी 10वीं क्लास की मार्कशीट की फोटो सामने आई है जिसे देख फैंस कोहली से अब रिलेट करने लगे हैं। ऐसा क्यों, आइए जानते हैं।

विराट कोहली दिल्ली के रहने वाले हैं और वहीं से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की है। कोहली ने 12वीं तक पढ़ाई की है। हालांकि, आज वो दुनियाभर में एक मशहूर शख्सियत हैं जो ये साबित करने के लिए काफी है कि आपके नंबर आपका भविष्य तय नहीं करते। 

विराट कोहली की 10वीं कक्षा की मार्कशीट वायरल

सोशल मीडिया पर आए दिन सेलिब्रिटीज की बचपन की तस्वीरें और उनसे जुड़ी चीजें और बातें वायरल होती रहती हैं। इसी कड़ी में, इस बार किंग कोहली की 10वीं कक्षा की मार्कशीट की फोटो तेजी से वायरल हो रही है। इस वायरल फोटो में दिख रहा है कि कैसे क्रिकेटर को सबसे ज्यादा नंबर इंग्लिश में मिले हैं। 

अब ये फोटो जमकर लोगों का ध्यान खींच रही है और फैंस ने नोटिस कर लिया है कि कैसे उनकी तरह कोहली की भी बचपन में मैथ्स वीक थी। मार्कशीट में दिख रहा है कि विराट के मैथ्स में 100 में से केवल 51 नंबर आए हैं। उन्हें C2 ग्रेड मिला है। वहीं साइंस में भी उनका बुरा हाल था। साइंस में कोहली के केवल 55 मार्क्स आए थे।

Advertisement

विराट कोहली की भी मैथ्स वीक थी

जबसे ये फोटो सामने आई है, लोगों ने सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। किसी ने लिखा- मार्कशीट केवल कागज का एक टुकड़ा होती है जो आपका भविष्य का फैसला नहीं करता। वहीं दूसरा लिखता है- कोहली की इंग्लिश शुरू से अच्छी थी। एक फैन ने मजाक करते हुए लिखा- अरे, ये तो हमारे जैसा है। स्कूल में इसकी भी मैथ्स वीक थी।

आपको बता दें कि विराट ने नौवीं कक्षा तक अपनी पढ़ाई विशाल भारती पब्लिक स्कूल से पूरी की थी। उसके बाद उन्होंने 12वीं कक्षा तक पश्चिम विहार के सेवियर कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाई की। 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः शुरुआत में लाल गेंद की क्रिकेट पर ही ध्यान दें खिलाड़ी : नौशाद खान

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 22 July 2024 at 08:06 IST