अपडेटेड 24 December 2024 at 07:04 IST

'विराट कोहली जिताएगा...' लड़खड़ाती जुबान से कांबली ने कही दिल की बात, अस्पताल जाने से पहले का VIDEO वायरल

Vinod Kambli News: अस्पताल में भर्ती होने से पहले विनोद कांबली ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बारे में बातचीत की।

Follow : Google News Icon  
vinod kambli praises virat kohli said india win bgt before admitted to hospital
विनोद कांबली ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की | Image: PTI/AP

Vinod Kambli: पूर्व भारतीय स्टार बल्लेबाज विनोद कांबली इस समय अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। उनकी तबीयत दिन प्रतिदिन बिगड़ते ही जा रही है। सोमवार को ये खबर सामने आई कि उनकी हालत ज्यादा नाजुक है और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस बीच उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें विनोद कांबली टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में बातचीत कर रहे हैं।

भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) खेल रही है। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में विराट कोहली ने जलवा दिखाया और दूसरी इनिंग में शानदार शतक जड़कर अपने आलोचकों को जवाब दिया। हालांकि, इसके बाद एडिलेड और ब्रिस्बेन में हुए दोनों टेस्ट में वो फ्लॉप साबित हुए। भारत के लिए टेस्ट में दो दोहरा शतक ठोकने वाले विनोद कांबली ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें विराट कोहली बहुत पसंद हैं।

विराट कोहली जिताएगा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी: विनोद कांबली

अस्पताल में भर्ती होने से पहले विनोद कांबली ने एक इंटरव्यू में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बारे में बातचीत की। जब उनसे पूछा गया कि आपके मुताबिक इस शृंखला में सबसे ज्यादा रन कौन बनाएगा तो उन्होंने लड़खड़ाती जुबान से विराट कोहली का नाम लिया।

विनोद कांबली ने कहा, ''मैं विराट कोहली का बहुत बड़ा फैन हूं। वो भी VK है और मैं भी VK हूं।'' जब उनसे बोला गया कि पहले टेस्ट में शतक मारने के बाद कोहली फ्लॉप हो रहे हैं तो कांबली ने कहा, ''ऐसा होता है, यही तो गेम है। आपको क्रीज पर टिके रहना है।'' कब विनोद कांबली से पूछा गया कि आपको लगता है भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतेगा? तो उन्होंने जवाब दिया- इंडिया जीतेगी, मैं विराट कोहली पर बहुत निर्भर करता हूं, वो जिताएगा।''

Advertisement

मेलबर्न में खेला जाएगा बॉक्सिंग डे टेस्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन करीब 1 लाख दर्शक मैच देखने आएंगे। स्टेज पूरी तरह सेट है और उम्मीद है कि विराट कोहली और टीम इंडिया दमदार प्रदर्शन कर कंगारुओं को हराएगी और सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करेगी। 

इसे भी पढ़ें: संन्यास के बाद रविचंद्रन अश्विन ने दिया पहला इंटरव्यू, कर डाला बड़ा ऐलान

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 24 December 2024 at 07:04 IST