Published 22:13 IST, September 3rd 2024
पाकिस्तान के खिलाफ जीत बांग्लादेश के लोगों को खुश होने का मौका देगी: शंटो
बांग्लादेश कप्तान नजमुल हुसैन शंटो का मानना है कि उनकी टीम की पाकिस्तान पर टेस्ट सीरीज की पहली जीत मौजूदा कठिनाइयों के बीच देश के लोगों को खुशी देगी।
PAK vs BAN Test Series: बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो का मानना है कि उनकी टीम की पाकिस्तान पर टेस्ट श्रृंखला की पहली जीत मौजूदा कठिनाइयों के बीच देश के लोगों को मुस्कुराने का मौका देगी।
बांग्लादेश में पिछले दो महीने से अशांति की स्थिति है। देश में सरकारी नौकरियों में विवादास्पद आरक्षण प्रणाली के खिलाफ छात्रों द्वारा बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया गया था। प्रदर्शन जुलाई के मध्य में शुरू हुआ और अंततः पांच अगस्त को शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार को सत्ता से हटा दिया गया। इस विरोध प्रदर्शन के कारण देश को आईसीसी महिला विश्व कप के आयोजन से हाथ धोना पड़ा। बांग्लादेश पिछले सप्ताह से घातक बाढ़ की चपेट में है जिससे लाखों लोग प्रभावित हुए है।
शंटो ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच को छह विकेट से जीतने के बाद कहा, ‘‘पिछले डेढ़ महीने से (बांग्लादेश में) सभी ने बहुत संघर्ष किया है। हम सभी जानते हैं कि हमारे देश में क्रिकेट एक बहुत ही भावनात्मक चीज है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि उनके चेहरे पर कुछ मुस्कुराहट आयेगी क्योंकि हमने श्रृंखला जीत ली है।’’
बांग्लादेश ने विदेशी धरती पर दूसरी बार ही द्विपक्षीय टेस्ट शृंखला जीती है जिसमें दो या अधिक टेस्ट खेले गए हैं। इससे पहले उसने 2009 में वेस्टइंडीज में जीत दर्ज की थी। बांग्लादेश ने पहला टेस्ट दस विकेट से जीता था और दूसरा टेस्ट चार दिन में जीता चूंकि पहला दिन बारिश की भेंट हो गया था।
Updated 22:13 IST, September 3rd 2024