अपडेटेड 19 March 2025 at 19:23 IST

IPL 2025 में इस टीम के पास है 2 बड़े हथियार, बड़े-बड़े बल्लेबाजों के लिए बन सकते हैं काल

IPL 2025: सुनील नारायण ने बुधवार को कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करके लौटे वरूण चक्रवर्ती आईपीएल में टीम के स्पिन आक्रमण का अहम हिस्सा होंगे।

Follow : Google News Icon  
varun Chakravarthy and sunil narine main spinners for kkr in ipl 2025
varun Chakravarthy and sunil narine main spinners for kkr in ipl 2025 | Image: BCCI

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स के अनुभवी स्पिनर सुनील नारायण ने बुधवार को कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करके लौटे वरूण चक्रवर्ती आईपीएल में टीम के स्पिन आक्रमण का अहम हिस्सा होंगे ।

वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाजी हरफनमौला नारायण का केकेआर के साथ यह 14वां सत्र है । उनका मानना है कि बल्लेबाजों को हैरान करने की चक्रवर्ती की क्षमता उनकी गेंदबाजी ईकाई की सफलता की कुंजी होगी ।

उन्होंने ‘परीमैच’ के लांच के मौके पर चुनिंदा मीडिया से बातचीत में कहा ,‘‘ इतने सालों में हमने साबित कर दिया है कि हम मिलकर अच्छी गेंदबाजी करते हैं । अपने साथ दूसरे छोर पर उसका होना हमेशा अच्छा लगता है । उसकी गेंदबाजी में एक रहस्य का पुट है जिससे बल्लेबाजों को परेशानी होती है ।’’

चैम्पियंस ट्रॉफी में तीन मैचों में नौ विकेट लेने वाले चक्रवर्ती 2020 से केकेआर का हिस्सा हैं ।

Advertisement

आईपीएल के इतिहास के सबसे कामयाब स्पिनरों में से एक नारायण ने कहा कि केकेआर उनके लिये परिवार की तरह है ।

नारायण ने कहा ,‘‘ यहां आकर अच्छा लग रहा है । मुझे यहां आना बहुत पसंद है । आईपीएल में क्रिकेट का स्तर लगातार कठिन होता जा रहा है । एक भी मैच आसान नहीं होता । आपको अपनी क्षमता पर भरोसा रखना होता है ।’’

Advertisement

उन्होंने कहा ,‘‘ यह आईपीएल में मेरा 14वां साल है । मैने आईपीएल के बाहर भी केकेआर के लिये खेला है । यह मेरे लिये परिवार की तरह है । जब भी मैं नाइट राइडर्स लोगो के साथ खेलता हूं तो मुझे एक जुड़ाव महसूस होता है ।’’

इसे भी पढ़ें: होली खेलने पर मौलाना ने खड़ा किया विवाद तो हसीन जहां आगबबूला- यही मुल्ला या मुसलमान हैं, जो औरतों के पहनावे, उनके चरित्र...

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 19 March 2025 at 19:23 IST