अपडेटेड 5 January 2026 at 23:29 IST
14 साल की उम्र में सूर्यवंशी ने बढ़ाया अपना 'वैभव', दक्षिण अफ्रीका को हराकर गुच्छे में तोड़े रिकॉर्ड; ऐसा करने वाले सबसे कम उम्र के कप्तान
Vaibhav Suryavanshi: वैभव की कप्तानी में अंडर-19 टीम ने साउथ अफ्रीका को दूसरे वनडे मैच में 8 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। इस जीत के साथ ही वैभव ने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
- खेल समाचार
- 3 min read

Vaibhav Suryavanshi: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया है। वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी में यह भारत की लगातार दूसरी जीत है। 3 मैचों की सीरीज में दूसरे मैच में जीत के साथ भारत ने यूथ वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली और सीरीज पर भी कब्जा कर लिया।
दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 49.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 245 रन बनाए। खराब मौसम और रोशनी के चलते भारत को 27 ओवर में 174 रन बनाने का लक्ष्य मिला। इंडिया अंडर-19 की टीम ने 23.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना लिए।
दूसरे मैच के हीरो रहे कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने एक साथ तीन-तीन कीर्तिमान अपने नाम किया।
यूथ सीरीज जीतने वाले सबसे युवा कप्तान
गौरतलब है कि यूथ सीरीज के पहले वनडे मैच में वैभव की कप्तानी में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 25 रन से हराया था। वहीं, अब दूसरे मैच में 8 विकेट से हराकर यूथ सीरीज कप अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ वैभव सबसे कम उम्र में यूथ वनडे सीरीज जीतने वाले सिर्फ भारत के ही नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे पहले कप्तान बन गए हैं। ये कारनामा इससे पहले किसी ने नहीं किया है।
Advertisement
19 गेंदों में अर्धशतक ठोक तोड़े रिकॉर्ड
दूसरे वनडे मैच में वैभव सूर्यवंशी ने महज 19 गेंदों में धमाकेदार अंदाज में अर्धशतक लगाया। वैभव सूर्यवंशी ने महज 24 गेंदों में ताबड़तोड़ 68 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने सिर्फ 1 चौके और 10 लंबे-लंबे छक्के लगाए। 19 गेंदों में अर्धशतक लगाकर वैभव ने अजमतुल्ला उमरजई और जैकल बेथेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्होंने यूथ वनडे में 20-20 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। वैभव ने दो-दो खिलाड़ियों के रिकॉर्ड आसानी से तोड़ दिए।
यूथ सीरीज का तीसरा मैच कब है?
यूथ सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 7 जनवरी, विलोमूर पार्क क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा। भारत इस सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगा। तीसरे मैच का लाइव एक्शन आप भारतीय समय अनुसार 1:30 बजे से देख सकते हैं। हालांकि, टॉस 1 बजे ही हो जाएगा। इस मैच को आप स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर देख सकते हैं।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 5 January 2026 at 23:29 IST