अपडेटेड 5 January 2026 at 21:10 IST
IND vs SA U-19: कैप्टन वैभव सूर्यवंशी का गरजा बल्ला, ताबड़तोड़ 10 छक्के लगाकर जड़ा अर्धशतक; दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की उड़ा दी धज्जियां
Vaibhav Suryavanshi: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 मैच में भारतीय कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने विरोधी टीम के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए। उन्होंने 21 गेंदों में दमदार 10 छक्के लगाकर सभी को हैरान कर दिया।
- खेल समाचार
- 2 min read

Vaibhav Suryavanshi: अंडर-19 भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। दोनों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज है। दूसरे मैच में वैभव सूर्यवंशी ने साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 24 गेंदों में 10 छक्के जड़ दिए। उनके इस पारी से विरोधी टीम के पसीने छूट गए। हालांकि, वो 68 रन बनाकर आउट हो गए।
वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी ने पूरे मैच का माहौल तरह बदल कर रख दिया और दर्शकों को रोमांचित कर दिया। वैभव ने महज 24 गेंदों में तबातोड़ 68 रन बनाए। उन्होंने दूसरे यूथ वनडे मैच में महज 19 गेंदों में धमेकदार अंदाज में अर्धशतक जड़ा।
19 गेंदों में धमाकेदार अर्धशतक
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 यूथ सीरीज के दूसरे वनडे मैच में वैभव सूर्यवंशी ने महज 19 गेंदों में धमाकेदार अंदाज में अर्धशतक लगाया। उन्होंने 283 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने सिर्फ 1 चौक और 10 लंबे-लंबे छक्के लगाए।
वैभव सूर्यवंशी ने तोड़े कई रिकॉर्ड
वैभव सूर्यवंशी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर कई खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। जी हां, वैभव ने अजमतुल्ला उमरजई और इंग्लैंड के जैकल बेथेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्होंने यूथ वनडे में 20-20 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। इस मैच में वो भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत का रिकॉर्ड भी तोड़ते-तोड़ते रह गए।
दक्षिण अफ्रीका ने 245 रन बनाए
भारत-बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे यूथ मैच में पहले बैटिंग करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 246 रनों का लक्ष्य दिया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका पूरा ओवर भी खेल नहीं सका। अफ्रीकी टीम 49.3 ओवर में ऑलआउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से Jason Rowles ने शानदार 114 रनों की पारी खेली।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 5 January 2026 at 19:44 IST