अपडेटेड 24 May 2024 at 07:35 IST

USA vs BAN: अमेरिका को फ्लावर समझे क्या...फायर है, बांग्लादेश को बुरी तरह धोया, छाए भारतीय खिलाड़ी

USA vs BAN T20: अमेरिका ने बांग्लादेश को दूसरे टी20 में 6 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।

Follow : Google News Icon  
USA vs Bangladesh 1st T20 match
USA vs Bangladesh 1st T20 match | Image: USA Cricket

USA vs BAN T20: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आईसीसी रैंकिंग में 19वें नंबर की टीम अमेरिका दमदार प्रदर्शन कर रही है। गुरुवार को उन्होंने लगातार दूसरे मैच में बांग्लादेश को धुल चटाकर इतिहास रच दिया अमेरिका ने पहली बार टॉप-10 रैंक में शामिल किसी टीम के खिलाफ सीरीज जीती है। तीन मैचों की T20 शृंखला में यूएसए ने बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

गुरुवार को ह्यूस्टन के प्रेयरी व्यू क्रिकेट कॉम्प्लेक्स में खेले गए मैच में अमेरिका ने बांग्लादेश को 6 रन से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया। एशियन टीम के प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखने को मिली है। पिछले तीन टी20 मैचों में बांग्लादेश को अमेरिका ने दो बार और जिम्बॉब्वे ने एक बार मात दी है। यूएसए वर्सेज बांग्लादेश सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच शनिवार, 25 मई को खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले अमेरिका ने बांग्लादेश को पटखनी देकर बाकी बड़ी टीमों को भी बता दिया है कि उन्हें हल्के में लेने की गलती बिल्कुल ना करें।

अमेरिका ने बांग्लादेश को हराकर रचा इतिहास

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की को-होस्ट अमेरिका क्रिकेट मैदान पर जलवा बिखेरने को तैयार है। यूएसए ने पहली बार किसी श्रृंखला में पूर्ण सदस्य टीम को हराया है। दूसरे मैच में मेजबान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 144 रनों का स्कोर खड़ा किया। ऐसा लगा कि बांग्लादेश आसानी से इस लक्ष्य का पीछा कर लेगी लेकिन अमेरिकन गेंदबाजों के इरादे कुछ और थे।

अमेरिका ने पहले ओवर में ही सौम्य सरकार को आउट कर बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया। उसके बाद बांग्ला टाइगर्स ने कुछ देर तक तो लड़ाई जारी रखी लेकिन अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन के आउट होते ही मैच का रंग-रूप बदल गया। शाकिब 30 रन बनाकर आउट हुए। अमेरिका के सभी गेंदबाजों में दमदार गेंदबाजी की और बांग्लादेश को 138 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने ये मुकाबला 6 रन से जीत लिया। सीरीज के पहले टी20 मैच में अमेरिका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया था।

Advertisement

भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अमेरिकी टीम में शामिल कई भारतीय खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से महफिल लूट रहे हैं। पहले मुकाबले में भारत के हरमीत सिंह ने ने महज 13 गेंदों में 33 रन बनाकर सनसनी मचा दी थी। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हरमीत ने बल्ले के बाद गेंद से भी जलवा दिखाया और 4 ओवर में सिर्फ 27 रन खर्च किए। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था। दूसरे टी20 में गुजरात के मोनांक पटेल ने जलवा दिखाया और 42 रनों की कीमती पारी खेली। बता दें कि मोनांक अमेरिकी टीम के कप्तान भी हैं।

इसे भी पढ़ें: SRH vs RR Qualifier 2: अगर बारिश के कारण धुला हैदराबाद-राजस्थान मैच, तो किसे मिलेगा फाइनल का टिकट?

Advertisement


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 24 May 2024 at 07:13 IST