अपडेटेड 23 October 2024 at 11:06 IST

उर्वशी रौतेला को दो दिन बाद आई करवाचौथ की याद, किया विश तो फैंस ने पूछ लिया पंत पर ये बड़ा सवाल

Urvashi Rautela and Rishabh Pant: हाल ही में बीते करवा चौथ के त्योहार के बाद से उर्वशी रौतेला के पोस्ट ने सोशल मीडिया पर आग ही लगा दी।

Follow : Google News Icon  
Rishabh Pant and Urvashi Rautela
Rishabh Pant and Urvashi Rautela | Image: Instagram

Urvashi Rautela Post on Karwa Chauth: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने स्टाइलिश लुक और क्रिप्टिक पोस्ट की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनीं रहती हैं। इसी के साथ सोशल मीडिया पर फैंस उनका नाम टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ जोड़ते रहते हैं। हाल ही में बीते करवा चौथ के त्योहार के बाद से उर्वशी रौतेला के पोस्ट ने सोशल मीडिया पर आग ही लगा दी।

बता दें कि ऋषभ पंत इस वक्त टीम इंडिया के साथ पुणे टेस्ट के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं। एक कार्यक्रम के दौरान उर्वशी ने RP नाम लेकर एक शख्स का जिक्र किया था जिसके बाद से फैंस उनका और ऋषभ पंत का नाम जोड़ते रहते हैं।

उर्वशी रौतेला को दो दिन बाद आई करवाचौथ की याद

करवा चौथ 20 अक्टूबर को मनाया गया। 2 दिन बाद उर्वशी को करवा चौथ की याद आई और उन्होंने फैंस को करवा चौथ की बधाई देते हुे पोस्ट शेयर कर लिखा कि हैप्पी करवा चौथ इंजॉय योर डे (करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं, आपका दिन अच्छा हो)। उर्वशी के ये पोस्ट करने की देर थी उसके बाद फैंस ने उनके कमेंट सेक्शन में सवालों की झड़ी लगा दी।

किसी फैन ने ये पूछ डाला कि क्या आप भी व्रत थी तो किसी ने उर्वशी की पोस्ट पर ऋषभ पंत का नाम लेते हुए कहा कि क्या हुआ ऋषभ भैया के लिए व्रत नहीं रखा क्या? उवर्शी ने इस पोस्ट के साथ अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं। जिसमें वे फ्लोरल प्रिंट का क्वॉड सेट पहने दिख रही हैं।

Advertisement

फैंस उर्वशी और ऋषभ पंत का नाम साथ में जोड़ते हैं

बता दें कि कुछ साल पहले उर्वशी ने एक बयान में RP कहकर किसी व्यक्ति का जिक्र किया था। तभी से फैन्स और मीडिया पर इसका मतलब ऋषभ पंत कहा जाने लगा था। मगर नवंबर 2022 में ही उर्वशी ने एक इंटरव्यू में यह खुलासा कर दिया था कि RP का मतलब ऋषभ पंत नहीं, बल्कि साउथ एक्टर हैं। उनका यह बयान काफी वायरल हुआ था।

सोशल मीडिया पर भले फैंस कितना भी ऋषभ पंत और उर्वशी के नाम जोड़ दें लेकिन इन दोनों ने आज तक कभी इस बारे में कोई बयान नहीं दिया। पंत को मैच के दौरान स्टेडियम में फैंस उर्वशी के नाम से काफी टीज भी करते थे। दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया था। उस दौरान भी उर्वशी रौतेला ने पोस्ट डालकर उनके ठीक होने की कामना भी की थी।

Advertisement

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: न्यूजीलैंड से हार का बदला लेने को बेताब टीम इंडिया, पुणे में जीत के लिए कसी कमर! | Republic Bharat


----------------

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 23 October 2024 at 11:06 IST