sb.scorecardresearch

Published 21:15 IST, September 8th 2024

उपासना यादव की शतकीय पारी से नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को महिला डीपीएल की चैम्पियन बनीं

उपासना यादव की शतकीय पारी से नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने महिला डीपीएल के फाइनल में साउथ दिल्ली सुपरस्टारज को 10 रन से शिकस्त देकर पहला खिताब अपने नाम किया।

Follow: Google News Icon
  • share
Upasana Yadav
Upasana Yadav | Image: X

Delhi Premier League: उपासना यादव की शतकीय पारी से नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने रविवार को यहां महिला दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के फाइनल में साउथ दिल्ली सुपरस्टारज को 10 रन से शिकस्त देकर इस लीग का पहला खिताब अपने नाम किया।

उपासना टूर्नामेंट के इतिहास में शतक लगाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गयी। उनकी 67 गेंदों में नाबाद 114 रन की पारी ने टीम को तीन विकेट पर 179 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

इसके जवाब में, सुपरस्टारज के लिए तनीषा सिंह ने 40 गेंद में 72 रन की आक्रामक पारी खेली लेकिन स्ट्राइकर्स के गेंदबाजों ने टीम को आठ विकेट पर 169 रन पर रोक दिया।

ये भी पढ़ें- विनेश फोगाट करेंगी बड़ा खुलासा, पेरिस ओलंपिक में वजन बढ़ने की क्या थी असली वजह? सच आएगा सामने | Republic Bharat

Updated 21:15 IST, September 8th 2024