अपडेटेड 18 August 2025 at 20:36 IST
छक्के पर छक्का… 8वें नंबर पर उतर इस क्रिकेटर ने 19 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक, 257 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की उड़ा दी धज्जियां
Shivam Mavi Fifty : UP T20 लीग के दूसरे मैच में जमकर छक्कों की बारिश हुई है। ये मैच काशी रुद्रास और गोरखपुर लायंस के बीच खेला गया था।
- खेल समाचार
- 2 min read

Shivam Mavi : उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग 2025 (UP T20 League) का आगाज धमाकेदार अंदाज में हुआ है। इस लीग के दूसरे मैच में गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई, ये मैच काशी रुद्रास और गोरखपुर लायंस के बीच खेला गया। अपनी घातक यॉर्कर और स्विंग गेंदों के लिए मशहूर शिवम मावी (Shivam Mavi) ने इस मैच में बल्ले से कहर बरपाया है।
UP T20 लीग के दूसरे मैच में टॉस जीतकर काशी रुद्रास की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। काशी रुद्रास की शुरुआत तो बेहद खराब रही, लेकिन 8वें नंबर के बल्लेबाजी करने उतरे गेंदबाज शिवम मावी ने अपनी बल्ले से पूरे मैच का रुख बदल दिया। मैच में छक्कों की बारिश होने लगी, उन्होंने 19 गेंदों में अपनी अर्धशतक पूरा कर लिया। गोरखपुर लायंस के गेंदबाज शिवम के सामने बेअसर हो गए।
21 गेंदों में 54 रनों की पारी
गेंदबाज शिवम मावी आमतौर पर अपनी घातक यॉर्कर और सटीक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इस मैच में 8वें नंबर पर खेलने उतरे और सिर्फ 19 गेंदों में अर्धशतक जड़कर तहलका मचा दिया। उन्होंने 257 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 21 गेंदों में 54 रन बनाएं, इसमें 36 रन महज छक्कों से बटौरे गए। उनकी इस पारी की बदौलत काशी रुद्रास ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 176 रन बनाएं।
एक ओवर में लगे 5 छक्के
यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। काशी रुद्रास 14 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 89 रन ही बना पाई थी। इसके बाद क्रीज पर आए शिवम मावी ने पूरे मैच का रुख पलट पलटकर रख दिया। शिवम मावी को दूसरे छोर से शिव सिंह का भी पूरा साथ मिला। उन्होंने 8वें विकेट के लिए शिवा सिंह के साथ मिलकर 87 रनों की साझेदारी की।
Advertisement
इस पारी के दौरान शिवम मावी और शिवा सिंह ने मिलकर 18वें ओवर में मिलकर 5 छक्के जड़े। ये ओवर गोरखपुर लायंस के गेंदबाज शिवम शर्मा कर रहे थे। शिवा सिंह ने पहली तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के मारे, इसके बाद उन्होंने एक रन लिया और फिर अगली दो गेंदों पर शिवम मावी ने दो छक्के लगाए।
ये भी पढ़ें: एशियाई योगासन चैंपियनशिप में फतेहपुर की बेटी नीतू सिंह ने रचा इतिहास, गोल्ड मेडल जीत देश का नाम किया रोशन
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 18 August 2025 at 20:29 IST