अपडेटेड 18 August 2025 at 07:28 IST
7 छक्के, 10 चौके... UP T20 League 2025 की धमाकेदार शुरुआत, रिंकू की टीम के खिलाड़ी ने धागा खोल दिया
UP T20 League 2025: माधव कौशिक की तूफानी पारी के दम पर मेरठ मावरिक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 225 रनों का पहाड़ खड़ा किया। इसके जवाब में कानपुर सुपरस्टार्स 20 ओवरों में 139 रन ही बना सकी और रिंकू सिंह की टीम ने 86 रनों से मुकाबला जीतकर यूपी प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत धमाकेदार जीत के साथ किया।
- खेल समाचार
- 3 min read

UP T20 League 2025: यूपी प्रीमियर लीग 2025 की धमाकेदार शुरुआत हुई है। तीसरे सीजन के ओपनिंग मैच में मेरठ मावरिक्स का सामना कानपुर सुपरस्टार्स से हुआ। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में माधव कौशिक नाम के बल्लेबाज ने तूफानी पारी खेलकर महफिल लूट ली। रिंकू सिंह की अगुवाई वाली टीम के खिलाड़ी ने 31 गेंदों पर 95 रनों की शानदार पारी खेली।
माधव कौशिक की तूफानी पारी के दम पर मेरठ मावरिक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 225 रनों का पहाड़ खड़ा किया। इसके जवाब में कानपुर सुपरस्टार्स 20 ओवरों में 139 रन ही बना सकी और रिंकू सिंह की टीम ने 86 रनों से मुकाबला जीतकर यूपी प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत धमाकेदार जीत के साथ किया।
माधव कौशिक ने जड़े 10 चौके, 7 छक्के
उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग 2025 के ओपनिंग मैच में कानपुर सुपरस्टार्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। डिफेंडिंग चैंपियन मेरठ मावरिक्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने 32 रन पर पहला विकेट गंवा दिया। हालांकि, इसके बाद मेरठ की पारी पटरी पर लौटी और इकाना स्टेडियम में रनों की बरसात हुई। दूसरा विकेट गिरने के बाद 12वें ओवर में माधव कौशिक बल्लेबाजी करने उतरे और कानपुर के गेंदबाजों को बहुत मारा... बोले तो एकदम धागा खोल दिया। 306.45 की अद्भुत स्ट्राइक रेट से खेलते हुए माधव कौशिक ने 31 गेंदों पर 95 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 7 छक्के जड़े।
माधव कौशिक अंत तक नाबाद रहे। वो भले ही शतक से चूक गए, लेकिन उनकी इस पारी से यूपी प्रीमियर लीग 2025 ने जो रफ्तार पकड़ी है, उसे देखते हुए लग रहा है कि इस सीजन कुछ कमाल होने वाला है।
Advertisement
मेरठ मावरिक्स की शानदार जीत
माधव कौशिक के अलावा ऋतुराज शर्मा ने भी 36 गेंदों पर 60 रनों की कीमती पारी खेली। चौथे विकेट के लिए दोनों के बीच 130 रनों की शानदार पार्टनरशिप हुई। टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह डगआउट में बैठकर दोनों की बल्लेबाजी का आनंद लेते दिखे और उन्हें बैटिंग करने का मौका ही नहीं मिला। 226 रनों का पीछा करने उतरी कानपुर सुपरस्टार्स की पारी शुरुआत से ही बिखर गई। कप्तान समीर रिजवी ने 36 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली, लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। आखिरकार मेरठ मावरिक्स ने ये मुकाबला 86 रनों से जीत लिया।
इसे भी पढ़ें: ये वही फहीम अशरफ है जिसने भारत की बेटियों का सिंदूर... Asia Cup में पाकिस्तान ने किसे चुन लिया? मचा बवाल
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 18 August 2025 at 07:28 IST