अपडेटेड 19 February 2025 at 20:03 IST

पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में खलबली, अंपायर ने इस खिलाड़ी को बल्लेबाजी करने से रोका, जानें पूरा मामला

PAK vs NZ: जब पाकिस्तान की टीम 321 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो फखर जमान को बल्लेबाजी करते नहीं आते देख पाक फैंस को झटका लगा।

Follow : Google News Icon  
Umpire stops fakhar zaman to bat due to this reason Panic in Pakistan dressing room
फखर जमान को अंपायर ने क्यों रोका? | Image: AP

PAK vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के पहले मैच ही मेजबान पाकिस्तान संकट में है। कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला तो किया, लेकिन उनके गेंदबाजों ने उनका साथ नहीं दिया। युवा ओपनर विल यंग और विकेट कीपर बल्लेबाज टॉम लैथम ने शानदार शतक ठोककर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया। पाक के सामने 321 रनों का विशाल लक्ष्य है और ऊपर से अंपायर ने उन्हें बड़ा झटका दे दिया।

जब पाकिस्तान की टीम 321 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो फखर जमान को बल्लेबाजी करते नहीं आते देख पाक फैंस को झटका लगा। बाबर आजम के साथ सऊद शकील पारी की शुरुआत करने आए। मैच के दूसरी ही गेंद पर फील्डिंग के दौरान फखर को घुटने में चोट लगी थी। हालांकि, बाद में ये खबर आई कि वो बल्लेबाजी के लिए फिट हो गए हैं। फिर अंपायर ने उन्हें बैटिंग करने से क्यों रोका? आइए इसके पीछे की वजह बताते हैं।

फखर जमान को अंपायर ने क्यों रोका?

दरअसल, अंपायर ने ICC के नियम के अनुसार फखर जमान को बल्लेबाजी करने से रोकने का फैसला किया। फील्डिंग के दौरान चोट लगने के बाद वो बाहर चले गए थे और फिर मैदान पर नहीं लौटे। यही वजह है कि अंपायर ने उनसे कहा कि आप कम से कम 25 मिनट तक मैदान पर बल्लेबाजी करने नहीं जा सकते हैं। इसकी वजह से पाकिस्तान को प्लान में बड़ा बदलाव करना पड़ा और ड्रेसिंग रूम में हड़कंप मच गई।

सऊद शकील सस्ते में लौटे पवेलियन

फखर जमान की चोट पाकिस्तान के लिए बड़ी सिरदर्द साबित हुई। एक तो न्यूजीलैंड ने स्कोरबोर्ड पर 320 रनों का पहाड़ खड़ा कर उन्हें बैकफुट पर धकेल दिया और इसके बाद बाबर आजम के साथ ओपनिंग करने उतरे सऊद शकील भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। वो इतनी जल्दी आउट हो गए कि फखर जमान को बल्लेबाजी करने का समय भी पूरा नहीं हो सका और इसके कारण कप्तान मोहम्मद रिजवान को नंबर-3 पर उतरना पड़ा।

Advertisement

पाकिस्तान के सामने 321 रनों का लक्ष्य

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने 321 रनों का लक्ष्य रखा है। ओपनर विल यंग और विकेट कीपर टॉम लेथम ने शानदार शतक ठोका, वहीं ग्लेन फिलिप्स ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए 39 गेंदों पर 61 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

इसे भी पढ़ें: कराची के आसमान में ऐसा क्या हुआ? कांपे NZ के खिलाड़ी, पाक फैंस की भी अटकी सांसें, VIDEO देख आप भी हिल जाएंगे

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 19 February 2025 at 20:03 IST