अपडेटेड 9 February 2024 at 16:52 IST

U19 WC Final: सचिन, उदय सहित वो 5 भारतीय खिलाड़ी, जिनपर रहेगी ऑस्ट्रेलिया को हराने की जिम्मेदारी

U19 World Cup Final में टीम इंडिया 11 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। इस मुकाबले में टीम इंडिया के ये पांच धुरंधर ऑस्ट्रेलिया के होश उड़ाने को तैयार।

Follow : Google News Icon  
Team India, U19 World Cup 2024 Final
Team India, U19 World Cup 2024 Final | Image: BCCI

U19 World Cup 2024 Final: अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाएगा। उदय सहारन की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मुकाबले में हार का मुंह नही देखा।

ऑस्ट्रेलिया से फाइनल मुकाबले में भिड़ने के लिए टीम इंडिया के धुरंधर अपनी जी जीन लगा देंगे। इस पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया। उदय सहारन, सचिन धास, मुशीर खान से लेकर टीम इंडिया के ये खिलाड़ी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के धागे खोलने को तैयार हैं।

1-  उदय सहारन (Uday Saharan)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान उदय सहारन अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं। उदय ने इस दौरान अपने साथी बल्लेबाज मुशीर खान को पीछे छोड़ दिया है। मुशीर पिछले कई दिनों से नंबर वन पर बने हुए थे। 19 साल के उदय ने अंडर 19 विश्व के 6 मैचों में 389 रन बनाए हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में मैच विनिंग पारी खेली थी, उन्होंने सेमीफइनल मैच में 81 रन बनाए थे।

Uday Saharan

2- मुशीर खान (Musheer Khan)

सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान इन दिनों अंडर 19 वर्ल्ड कप में छाए हुए हैं। मुशीर खान अंडर-19 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। मुशीर 6 पारियों में 2 शतक और एक अर्धशतक की मदद से 338 रन बना चुके हैं। दाएं हाथ के बैटर मुशीर विश्व कप में 67.60 की औसत से रन जुटा रहे हैं। उनका स्ट्राइक रेट 101.19 का है।

Advertisement
Musheer khan

3- सचिन धास (Sachin Dhas)

टीम इंडिया के दाएं हाथ के बल्लेबाज सचिन धास फिनिशर का रोल अदा कर रहे हैं। उन्होंने मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ 96 रन की पारी खेलकर भारतीय टीम को मुश्किल से निकाला। सचिन ने कप्तान उदय के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 171 रन की साझेदारी की। सचिन इस विश्व कप में 6 पारियों में 294 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वालो बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।    

Sachin Dhas and Uday Saharan

4- सौम्य पांडे (Saumy Pandey)

लिस्ट में चौथे नंबर पर सौम्य पांडे का नाम हैं, जिन्होंने अंडर-19 विश्व कप 2024 में अपनी धाक जमाई। उन्होंने कमाल की गेंदबाजी कर हर मैच में विकेट हासिल किया। 6 मैचों में सौम्य ने 17 विकेट अपनी झोली में डाले और वह अब तक इस टूर्नामेंट (अंडर 19 विश्व कप 2024) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

Advertisement
Saumy Pandey

5- नमन तिवारी (Naman Tiwari)

लिस्ट में पांचवें नंबर पर नमन तिवारी का नाम हैं, जिन्होंने अंडर-19 विश्व कप 2024 में 5 मैचों में 22 की औसत से 10 विकेट लिए हैं, जबकि राज लिंबानी ने सेमीफाइनल मैच में 3 विकेट लेकर भारत को मजबूती दिलाई। उन्होंने 5 मैचों में कुल 8 विकेट हासिल किए हैं।

यह भी पढ़ें- U19 WC 2024 फाइनल से पहले AUS-PAK के लिए सिरदर्द बने ये खिलाड़ी, टॉप 3 में भारत के ये 3 खिलाड़ी - Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 9 February 2024 at 16:18 IST