अपडेटेड 9 February 2024 at 18:16 IST
U19 World Cup 2024: 6 महीने में दूसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चुनौती देगा भारत
U19 World Cup 2024 के फाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने। पिछले 6 महीने में ये दूसरी बार है जब वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से हो रहा।
- खेल समाचार
- 2 min read

U19 World Cup 2024: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का फाइनल में मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। पिछले 6 महीने में ये दूसरी बार है जब वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रहा है।
इससे पहले नवंबर में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में आमने-सामने हुईं थी। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया था। अब टीम इंडिया की यंग गन रोहित-कोहली के आंसूओं का हिसाब करना चाहेंगी।
6 महीने के अंदर दूसरा फाइनल भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच
भारत और ऑस्ट्रेलिया का बीच 11 फरवरी को अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनो टीमों के बीच यह मैच विलोमूर पार्क में होगा। 6 महीने के अंदर यह दूसरा मौका है जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। पिछली बार पुरुष वर्ल्ड कप 2023 में दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला हुआ था। जिसमें कंगारू टीम ने बाजी मारी थी। ऐसे में इस बार टीम इंडिया उस हार का बदला अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में लेना चाहेगी।
वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारत की सीनियर पुरुष टीम और ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम के बीच मुकाबला खेला गया था। दोनों टीमों के बीच यह मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ था। इस मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने आई थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 240 रन बनाए थे। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य ट्रेविस हेड के शतक के दमपर महज 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
Advertisement
टीम इंडिया के पास बदला लेने का शानदार मौका
अब 11 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम फिर से वर्ल्ड कप में भिड़ने वाली है। दोनों टीमें अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में है। इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है। ऐसे में टीम इंडिया कंगारूओं को फाइनल में पटखनी देकर वर्ल्ड कप 2023 की हार का बदला लेना चाहेंगे। भारत की ओर से कप्तान उदय सहारन, मुशीर खान, सचिन धास, सौमी पांडे जैसे खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इन खिलाड़ियों पर भारत को फाइनल में जिताने की जिम्मेदारी होगी।
यह भी पढ़ें- U19 World Cup: सचिन लेंगे रोहित के आंसुओं का हिसाब! वर्ल्ड कप फाइनल में फिर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - Republic Bharat
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 9 February 2024 at 18:16 IST