अपडेटेड 9 February 2024 at 10:32 IST
U19 World Cup: सचिन लेंगे रोहित के आंसुओं का हिसाब! वर्ल्ड कप फाइनल में फिर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
U19 World Cup 2024: आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में एक बार और भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच देखने के लिए दुनियाभर के फैंस उत्साहित हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

U19 World Cup 2024: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हरा दिया। दिल की धड़कने रोक देने वाले मैच में कंगारुओं ने आखिरकार बाजी मारी और रोमांचक मुकाबले को एक विकेट से जीत लिया। अब 11 फरवरी को फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना भारत से होगा।
आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में एक बार और भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच देखने के लिए दुनियाभर के फैंस उत्साहित हैं। इस बीच भारतीय प्रशंसकों में एक अलग तरह का जुनून दिखाई दे रहा है। 3 महीने पहले जब 50-ओवर वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना हुआ था तब रोहित शर्मा एंड कंपनी को निराशा हाथ लगी थी।
युवा ब्रिगेड लेंगे रोहित के आंसुओं का बदला!
अब वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात देने की जिम्मेदारी भारत के युवा ब्रिगेड पर है। सोशल मीडिया पर फैंस उनका उत्साह बढ़ा रहे हैं और साथ ही कंगारुओं से बदला लेने की डिमांड कर रहे हैं। बता दें कि अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का सफर शानदार रहा है। वो इस टूर्नामेंट में अभी तक अपराजित रहे हैं। लेकिन इसके साथ ही भारतीय फैंस को एक डर सता रहा है।
दरअसल, पिछले साल भारत में हुए वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया का सफर शानदार रहा था। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने लगातार 11 मैच जीतकर फाइनल तक का सफर तय किया था। लेकिन अहमदाबाद में हुए फाइनल में कंगारुओं ने भारत को करारा झटका देते हुए करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया। अब वही हालात अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी है। उदय सहारण की टीम ने बिना कोई मुकाबला हारे फाइनल तक का सफर तय किया है, लेकिन खिताबी जंग में उनका सामना उस टीम से है जिसे आईसीसी टूर्नामेंट जीतने की आदत है।
Advertisement
सचिन-उदय पर फैंस को भरोसा
टीम इंडिया की तरफ से वैसे तो सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया है, लेकिन कप्तान उदय सहारण और बल्लेबाज सचिन धास ने अपने खेल से भारतीय फैंस का दिल जीत लिया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल में दोनों ने कमाल की बल्लेबाजी कर हारी हुई बाजी जीत ली थी। अब 11 फरवरी को होने वाले फाइनल में भी उदय और सचिन से भारतीय फैंस की उम्मीदें रहेंगी।
इसे भी पढ़ें: U19 World Cup के फाइनल में सातवीं बार भारतीय टीम, कप्तान सहारन ने फाइनल से पहले कही बड़ी बात
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 9 February 2024 at 10:13 IST