अपडेटेड 21 January 2025 at 14:27 IST
U19 महिला टी20 विश्व कप: वैष्णवी शर्मा ने ली हैट्रिक, मलेशिया के खिलाफ भारत की 10 विकेट से धमाकेदार जीत
वैष्णवी शर्मा ने U19 महिला विश्व कप में हैट्रिक लेकर सनसनी मचा दी। वो U19 महिला विश्व कप में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बनीं।
- खेल समाचार
- 2 min read

बायें हाथ की स्पिनर वैष्णवी शर्मा ने U19 महिला विश्व कप में हैट्रिक लेकर सनसनी मचा दी। वो U19 महिला विश्व कप में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बनीं। वैष्णवी ने मंगलवार को कुआलालंपुर के बायूमास ओवल में मलेशिया के खिलाफ मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की। भारतीय सलामी बल्लेबाजों गोंगडी त्रिशा और जी कमलिनी को 32 रन के लक्ष्य का पीछा करने में सिर्फ 2.5 ओवर लगे और भारत ने ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए 10 विकेट से जोरदार जीत दर्ज की। वैष्णवी शर्मा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
वैष्णवी ने अपने चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर सबसे पहले नूर ऐन बिंटी रोसलान (3) को विकेट के सामने प्लंब आउट किया। अगली गेंद पर वैष्णवी ने नूर इस्मा दानिया को भी एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया और अगली ही गेंद पर सती नाजवाह को क्लीन बोल्ड कर U19 महिला विश्व कप में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बन गईं।
पहले गेंदबाजी चुनते हुए भारत ने मलेशिया को 14 . 3 ओवर में 31 रन पर आउट कर दिया। वैष्णवी ने पांच रन देकर पांच, आयुषी शर्मा ने आठ रन देकर तीन और जोशिता वीजे ने पांच रन देकर एक विकेट लिया। भारत ने लक्ष्य सिर्फ 2.5 ओवर में हासिल कर लिया । गोंगाडी तृषा ने 27 रन बनाये।
इसे भी पढ़ें: IND vs ENG: सूर्या के इस बयान से गरमाया माहौल, क्या है टीम इंडिया का 'हवाई फायर' प्लान? इंग्लैंड खेमे में खलबली!
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 21 January 2025 at 14:27 IST