अपडेटेड 27 January 2025 at 09:29 IST

U19 Womens T20 World Cup: भारत के साथ इन 2 टीमों का सेमीफाइनल में टिकट कन्फर्म, आखिरी जगह के लिए जबरदस्त टक्कर

U19 Womens T20 World Cup: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को रौंदकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। भारत का अगला मैच स्कॉटलैंड से होगा।

Follow : Google News Icon  
U19 Womens T20 World Cup india australia and south africa in semifinal
अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की एंट्री | Image: Instagram

U19 Womens T20 World Cup: अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का दबदबा कायम है। मलेशिया में खेले जा रहे आईसीसी टूर्नामेंट में भारत की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। सुपर-6 में भारतीय टीम बांग्लादेश को हराकर पॉइंट्स टेबल के शिखर पर पहुंच गई। अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही है, जिन्हें 6-6 के दो ग्रुप में बांटा गया है। दोनों ग्रुप से टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी।

सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी टीम इंडिया का ग्रुप स्टेज में आखिरी मुकाबला स्कॉटलैंड के खिलाफ होगा। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने भी अंतिम चार में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। एक आखिरी स्पॉट के लिए इंग्लैंड, श्रीलंका और नाइजीरिया जैसी टीमों के बीच जंग है।

सेमीफाइनल में टीम इंडिया की एंट्री

अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का अभी तक का सफर शानदार रहा है। सुपर-6 में भारत ने 3 मैच खेले हैं और तीनों में जीत मिली है। पॉइंट्स टेबल की बात करें तो तीन मैचों में 3 जीत के साथ भारत के 6 अंक हैं, वहीं उनका नेट रनरेट +6.009 है। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है, जिनका अंक भी 6 है लेकिन वो नेट रनरेट में भारत से पीछे है। तीसरे पायदान पर श्रीलंका है जिन्होंने 3 मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल की है।

बात करें दूसरे ग्रुप की तो यहां साउथ अफ्रीकी टीम पहले पायदान पर हैं और उन्होंने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। दूसरे स्थान पर इंग्लैंड है जिन्होंने 3 मैचों में एक जीत हासिल की है। इंग्लैंड का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से है, वहीं सेमीफाइनल की रेस में नाइजीरिया भी है। अगर इंग्लैंड अपना आखिरी मुकाबला हार जाती है और नाइजीरिया आयरलैंड को हराने में कामयाब होती है तो वो सेमीफाइनल में अपना टिकट कटवा सकती है। हालांकि इसकी उम्मीदें बे हद कम है।

Advertisement

कब होगा सेमीफाइनल और फाइनल?

सुपर-6 में भारत का अगला मुकाबला स्कॉटलैंड से होगा। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में बिना हारे सेमीफाइनल में कदम रखना चाहेगी। दोनों सेमीफाइनल मुकाबले 31 जनवरी को खेला जाएगा, जबकि फाइनल मैच रविवार, 2 फरवरी को कुआलालंपुर के ब्यूमास ओवल मैदान पर होगा।

इसे भी पढ़ें: बूम-बूम बुमराह से गूंज उठा COLDPLAY का आखिरी शो, सिंगर क्रिस मार्टिन भी हैरान, फिर जो हुआ VIRAL है

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 27 January 2025 at 09:29 IST