Published 15:11 IST, October 20th 2024
भारत के खिलाफ टेस्ट से पहले परिवार के साथ समय बिताने पाकिस्तान से नहीं खेलेंगे ट्रेविस हेड
आस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड भारत के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले परिवार के साथ समय बिताने के लिये पाकिस्तान के विरूद्ध सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला नहीं खेलेंगे । हेड दूसरी बार पिता बनने वाले हैं ।
Travis Head: आस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड भारत के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले परिवार के साथ समय बिताने के लिये पाकिस्तान के विरूद्ध सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला नहीं खेलेंगे ।
हेड दूसरी बार पिता बनने वाले हैं । वह पाकिस्तान के खिलाफ अगले महीने तीन मैचों की वनडे श्रृंखला और टी20 श्रृंखला में भाग नहीं लेंगे । क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के अनुसार हेड भारत के खिलाफ 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले ब्रेक लेंगे ।
साल के 365 दिन में से हेड 330 दिन घर से बाहर रहे हैं और उनका मानना है कि परिवार के विस्तार के साथ उनकी प्राथमिकतायें भी भविष्य में अलग होंगी। एडीलेड स्ट्राइकर्स के साथ बिग बैश लीग के लिये एक साल के करार के दौरान हेड ने कहा था ,‘‘ मैं भविष्य में परिवार को ध्यान में रखकर फैसला लूंगा ।’’
Updated 15:11 IST, October 20th 2024