अपडेटेड 18 December 2024 at 14:41 IST
ट्रेविस हेड के पैर में सूजन, अगला टेस्ट खेलेंगे या नहीं? मैच के बाद खुद दिया जवाब
ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ वर्षाबाधित तीसरे टेस्ट के दौरान ग्रोइन की समस्या से जूझने अपनी फिटनेस को लेकर आशंकाओं को खारिज किया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

शानदार फॉर्म में चल रहे आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ वर्षाबाधित तीसरे टेस्ट के दौरान ग्रोइन की समस्या से जूझने अपनी फिटनेस को लेकर आशंकाओं को खारिज किया है । हेड ने कहा कि वह मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट तक फिट हो जायेंगे ।
प्लेयर आफ द मैच चुने गए हेड ने मैच के बाद कहा ,‘‘ मैं अपनी बल्लेबाजी से बहुत खुश हूं । थोड़ी सी सूजन है लेकिन अगले मैच तक ठीक हो जायेगी ।’’ हेड ने अभी तक 81 . 80 की औसत से 409 रन बना लिये हैं ।वह तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन 17 रन की पारी के दौरान विकेटों के बीच दौड़ते हुए परेशानी में दिखे । वह भारत की दूसरी पारी के दौरान फील्डिंग के लिये भी नहीं आये थे जिससे उनकी फिटनेस पर सवाल उठने लगे ।
हेड ने श्रृंखला में अपनी कामयाबी का श्रेय चुनौतीपूर्ण हालात के अनुकुल ढलने को दिया । उन्होंने कहा ,‘‘ विकेट चुनौतीपूर्ण था । मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी । स्टीव के साथ साझेदारी अच्छी रही । मैने हालात के अनुरूप जल्दी ढलने पर फोकस रखा । स्टीव भी फॉर्म में लौट आया था जिससे मेरा आत्मविश्वास बढा क्योंकि मुझे पता था कि अब वह बड़ी पारी खेलेगा ।’’
इसे भी पढ़ें: 'माफ कीजिए! हम ड्रेसिंग रूम में उस जमात की आखिरी कड़ी हैं', जब संन्यास लेते वक्त भावुक हुए अश्विन
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 18 December 2024 at 14:41 IST