अपडेटेड 9 December 2024 at 16:33 IST
ICC का एक्शन! बैन या फिर बड़ी सजा? सिराज और ट्रेविस हेड की जुबानी जंग से सीरीज में हाई हुआ पारा
सिराज और ट्रेविस हेड विवाद के बीच क्रिकेट दिग्गजों ने भी अपनी-अपनी राय दी। अब ऐसा लग रहा है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल भी इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपना सकता है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Mohammed Siraj Travis Head Fight: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच मैदान पर तीखी नोकझोंक देखने को मिली। टेस्ट मैच तो खत्म हो गया है पर इस विवाद का अंत होता नहीं दिख रहा।
सिराज और ट्रेविस हेड के विवाद के बीच क्रिकेट दिग्गजों ने भी अपनी-अपनी राय दी। अब ऐसा लग रहा है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल भी इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपना सकता है।
आईसीसी लेगा सख्त एक्शन?
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ‘डेली टेलीग्राफ’ और ‘कोड स्पोर्ट्स’ सहित कई रिपोर्टों में कहा गया है कि सिराज और हेड को आपस में उलझने के लिए आईसीसी की आचार संहिता का दोषी पाया गया है। इसके लिए उन्हें सजा मिलना तय माना जा रहा है। सिराज और हेड को अनुशासनात्मक सुनवाई के बाद दोषी ठहराया गया है। इन दोनों खिलाड़ियों को पिछला रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है जिसके लिए उन्हें बैन के बजाय सिर्फ जुर्माना या फटकार का सामना करना पड़ेगा।
क्या था पूरा मामला?
ये घटना एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन की है डब ऑस्ट्रेलियाई पारी के 82वें ओवर के दौरान सिराज ने हेड को बोल्ड कर आउट कियी और आक्रामक अंदाज में सेलिब्रेट करते हुए हेड को पवेलियन जाने का इशारा किया। जवाब में, हेड ने सिराज से कुछ कहा और फिर घरेलू दर्शकों की तालियों के बीच मैदान से बाहर चले गए।
Advertisement
मैच के बाद ट्रेविस हेड ने इस मुद्दे पर दी सफाई
बता दें, इस मुद्दे पर दोनों ही खिलाड़ी अपना अपना पक्ष हर किसी के सामने रख चुके हैं। मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद हेड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, “मैंने वास्तव में मजाक में 'अच्छी गेंदबाजी' कहा और लेकिन उन्होंने कुछ और ही सुना और मुझे (जाने के लिए) इशारा किया। मेरी भी प्रतिक्रिया थी लेकिन मैं इसपर ज्यादा बात नहीं करूंगा।”
सिराज ने भी रखा अपना पक्ष
हालांकि मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड के इस बयान को झूठा बताया है। सिराज ने स्टार स्पोर्ट्स पर हरभजन सिंह से बात करते हुए कहा कि “मैंने सेलिब्रेशन किया था और कुछ बोला नहीं था। लेकिन मैंने सुना उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो कहा है वो झूठ कहा है। हेड ने कहा है कि उन्होंने मुझे वेल बोल्ड बोला था। ऐसा तो कहीं से दिख ही नहीं रहा है कि उन्होंने ऐसा बोला है। हम लोग हर किसी का सम्मान करते हैं। मैं हर किसी का सम्मान करता हूं क्योंकि क्रिकेट जैंटलमैंस गेम है। लेकिन उनका जो तरीका था वो गलत था और वो मुझे अच्छा नहीं लगा। इसलिए मैंने बोला।”
Advertisement
क्या है सीरीज का हाल?
आपको बता दें कि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों ने 1-1 मुकाबले जीत सीरीज में बराबरी कर ली है। टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट में शानदार अंदाज में 295 रनों से जीत हासिल की वहीं दूसरे यानी एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बादशाहत कायम रखते हुए टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 9 December 2024 at 16:33 IST