अपडेटेड 14 April 2024 at 14:26 IST

वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को दर्द देने वाले ट्रेविस हेड ने T20 World Cup की तैयारियों पर क्या कहा?

आस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने 2023 में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें पता है कि यह स्तर बनाये रखना चुनौतीपूर्ण है और इस सफर का पहला पड़ाव टी20 विश्व कप होगा।

Follow : Google News Icon  
Travis Head
Travis Head | Image: AP

आस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने 2023 में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें पता है कि यह स्तर बनाये रखना चुनौतीपूर्ण है और इस सफर का पहला पड़ाव टी20 विश्व कप होगा ।

ट्रेविस हेड ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और 50 ओवरों के विश्व कप में शतक जमाये थे । अब वह इंडियन प्रीमियर लीग के जरिये जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी पुख्ता करना चाहते हैं ।

ट्रेविस हेड ने पीटीआई को दिये इंटरव्यू में कहा ,‘‘ एक खिलाड़ी के तौर पर मैने लंबा सफर तय किया है । मेरी अपनी शैली है और विदेश में भी उसी तरह खेलता हूं । अब लगातार अच्छा खेलने का दबाव है ।’’ हेड ने कहा ,‘‘ सभी प्रारूपों में यह मैं सुनिश्चित करता हूं कि बेसिक चीजों पर अडिग रहूं । यही मेरी तकनीक और ब्लूप्रिंट है ।’’

उन्होंने कहा,‘‘ विश्व कप अब करीब है और उम्मीद है कि सनराइजर्स टीम में रहने और शीर्षक्रम पर खेलने से मेरी तैयारी पुख्ता होगी । इस लय को विश्व कप में लेकर जा सकूंगा ।’’ आईपीएल का पूरा सत्र खेलने से विश्व कप से पहले थकान या चोट का मसला हो सकता है । यह पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ यह अहम है कि पूरे आईपीएल में मानसिक रूप से तरोताजा रहूं और अपने खेल पर काम करता रहूं । यह सुनिश्चित करूं कि विश्व कप के लिये पूरी तरह से तैयार हूं । मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं तैयार हूं ।’’

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 200 का स्ट्राइक रेट... 37 छक्के और 27 चौके, इसे कहते हैं असली फिनिशर, रिकॉर्ड देख चकरा जाएगा माथा

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 14 April 2024 at 14:26 IST