Published 07:00 IST, September 20th 2024
AUS vs ENG: ट्रेविस हेड के शतक से अंग्रेजों के छूटे पसीने, ODI इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा
Australia vs England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ पहले ODI में ट्रेविस हेड ने 129 गेंदों पर 154 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 20 चौके और 5 छक्के लगाए।
Australia vs England ODI: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड इस समय अलग अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। फॉर्मेट चाहे जो भी हो हेड का बल्ला आग उगल रहा है। गुरुवार, 19 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में ट्रेविस हेड ने शानदार शतक जड़कर सनसनी मचा दी। नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए मैच में धाकड़ ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने 154 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले ODI में ट्रेविस हेड ने 129 गेंदों पर 154 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 20 चौके और 5 छक्के लगाए। इसके साथ ही उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर का बेस्ट स्कोर भी बना दिया। इससे पहले हेड ने इंग्लैंड के खिलाफ ही 2022 में 152 रनों की पारी खेली थी। अब उन्होंने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
ट्रेविस हेड ने फिर मचाई तबाही
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 315 रन बनाए थे। लक्ष्य आसान नहीं था लेकिन इंग्लिश गेंदबाजों को भी पता था कि जब तक ट्रेविस हेड क्रीज पर हैं कोई भी टारगेट पहुंच के बाहर नहीं है। हुआ भी ठीक ऐसा ही। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन भी हेड का भरपूर साथ दिया और दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 148 रनों की मैच विनिंग पार्ट्नर्शिप की। इंग्लैंड के खिलाफ हुए इस मैच में लाबुशेन ने वो कारनामा कर दिखाया जो इससे पहले वनडे क्रिकेट इतिहास में कभी नहीं हुआ था।
मार्नस लाबुशेन ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियाई टीम के उभरते हुए सितारे मार्नस लाबुशेन ने 61 गेंदों पर 77 रनों की कीमती पारी खेली और ट्रेविस हेड का भरपूर साथ दिया। बल्ले के साथ-साथ लाबुशेन ने गेंदबाजी और फील्डिंग में भी कमाल किया और अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड बना लिया। पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर ने ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए मैच में 3 इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई, वहीं उन्होंने 4 कैच भी पकड़े। इसके साथ ही मार्नस लाबुशेन एक ही वनडे मैच में 50+ रन, 3 विकेट और 4 कैच लेने वाले पहले खिलाड़ी बने।
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड ODI हाइलाइट्स
नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए वनडे मैच में इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बाएं हाथ के ओपनर बेन डकेट ने 95 रन और युवा बल्लेबाज विल जैक्स ने 62 रनों की अहम पारी खेलकर इंग्लैंड को 315 रनों तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लेग स्पिनर एडम जम्पा और मार्नस लाबुशेन ने 3-3 विकेट चटकाए।
316 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 रन के स्कोर पर कप्तान मिचेल मार्श का विकेट खो दिया। इसके बाद ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के बीच अच्छी साझेदारी हुई। 32 के निजी स्कोर पर स्मिथ आउट हुए। दूसरी छोर से ट्रेविस हेड रनों की बरसात करते रहे और अपना छठा ODI शतक ठोका। ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोकर आखिरी ओवर में 316 रनों का पीछा कर लिया। 5 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा मुकाबला शनिवार, 21 सितंबर को लीड्स में खेला जाएगा।
Updated 07:00 IST, September 20th 2024